31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में बेटों को चौकीदार बनाने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे पिता, 34 का आवेदन स्वीकृत

55 वर्ष की उम्र के पार कई चाैकीदार अब खुद सेवानिवृत होकर अपने बेटों को नौकरी दिलाना चाह रहे हैं. अकेले मुजफ्फरपुर जिले के 39 चौकीदारों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए जिला स्थापना शाखा में आवेदन दिया था.

पटना . 55 वर्ष की उम्र के पार कई चाैकीदार अब खुद सेवानिवृत होकर अपने बेटों को नौकरी दिलाना चाह रहे हैं. जिले के 39 चौकीदारों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए जिला स्थापना शाखा में आवेदन दिया था.

बुधवार को पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समिति की हुई बैठक में इनमें से 34 आवेदनों को मंजूरी मिल गयी. अब ये 34 चौकीदार खुद सेवानिवृत हो जायेंगे और उनकी जगह उनके बेटे को चौकीदार की नौकरी मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि चौकीदार के लिए 55 वर्ष उम्र तथा 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन दिया जा सकता है. इसके साथ ही वे अपने पुत्र/ पुत्री को नामित कर चौकीदार पद पर नियोजन के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

इसी क्रम में सरकारी प्रावधान के तहत इन चौकीदारों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद 34 नामित पुत्र के नियोजन की स्वीकृति दी गयी है.

बैठक में कुल 52 व्यक्तियों के नियोजन की मिली स्वीकृति

हिंदी भवन सभागार में हुई इस बैठक में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए 19 प्रस्ताव समिति के समक्ष आये जिसमें से वांछित कागजातों की जांच के बाद 11 को स्वीकृति दी गयी. भारी पदाधिकारी सामान्य इज्तवा हुसैन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

इसके अतिरिक्त मृत चौकीदार, दफादार के आश्रित के नियोजन के लिए कुल 9 मामले आये जिसमें से 7 के नियोजन की स्वीकृति मिली. इस प्रकार कुल 52 व्यक्तियों के नियोजन की स्वीकृति दी गयी है. बैठक में अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, प्र

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें