* नगर निगम ने कड़े किये अपने तेवर
पटना : पटना नगर निगम ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर विवादित 1220 भवनों की तसवीर जारी कर दी है. ये वैसे भवन हैं जो भवन निर्माण के मानक पर नहीं हैं. अब कोई भी व्यक्ति निगम की वेबसाइट पर उन भवनों को देख सकता है.
* ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत
पटना नगर निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. किसी बिल्डिंग निर्माण से संबंधित शिकायत करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए निगम कार्यालय आने की जरूरत नहीं है. निगम ने सुविधा बढ़ाते हुए ऑनलाइन कंप्लेनर ऑप्शन बनाया है. जिसे क्लिक करते ही पूरा परफॉर्मा खुलेगा और उसमें अपनी शिकायत लिख सकते हैं.
* 449 निर्माणाधीन भवनों के निर्माण पर लगी रोक
* 771 भवनों को भेजा गया नोटिस
* भवनों की तसवीर वेबसाइट पर
– हाइकोर्ट ने दिया था निर्देश
पटना हाइकोर्ट ने नगर निगम को निर्देश दिया था कि राजधानी में बेतरतीब तरीके से बन रही बहुमंजिली इमारतों पर रोक लगाये. इसकी सूची सार्वजनिक करें और फोटो वेबसाइट पर अपलोड करें. इसी बाद नगर निगम ने अंचलवार टीम गठित कर बहुमंजिली इमारतों को चिह्न्ति किया. वैसी इमारतें जो नक्शा का उल्लंघन कर बनायी जा रही थीं, उनके निर्माण पर रोक लगा दी गयी है.
जिन इमारतों में हल्की गड़बड़ी है, उन्हें नोटिस जारी किया गया. अब इन्हें फोटो के साथ सार्वजनिक किया गया. इसके आलवा शहरवासियों को यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी वे अपने आस–पास नियम का उल्लंघन कर बन रहे अपार्टमेंटों के बारे में शिकायत करें. खासकर वैसे भवन जो 20 फीट से कम सड़क पर 11 मीटर से ज्यादा ऊंचाई के बन रहे हैं.
– 449 निर्माणाधीन भवन के निर्माण पर रोक लगायी गयी है और 771 वैसे भवन हैं जिन्हें नोटिस दिया गया है. इनकी तसवीर अंचलवार जारी की गयी है.
कुलदीप नारायण, कमिश्नर, पटना नगर निगम
– पार्किग परिसर बना खेल मैदान
* फुट ओवरब्रिज का काम हुआ बंद
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन मिडिल फुट ओवरब्रिज को दस नंबर प्लेटफॉर्म से जोड़ रहा था. उद्घाटन से दो दिन पहले इसका काम युद्ध स्तर पर चला, लेकिन उसके बाद से इसके काम पर ब्रेक लग गया है. अधिकारियों ने दो–तीन दिन में ही फुट ओवरब्रिज चालू होने की बात कही थी,लेकिन वर्तमान स्थिति में इसके अगले पंद्रह दिन में भी इसके चालू होने की उम्मीद नहीं दिखती. एप्रोच के निर्माण पर करीब 20 लाख रुपये की लागत आयी है. उद्घाटन की औपचारिकता पूरी होने के बाद पे एंड यूज का काम भी लटक गया है. इसको जंकशन का सबसे बड़ा पे एंड यूज ट्वॉयलेट बताया गया था, लेकिन अब भी इसका काफी काम अधर में है. अगले पंद्रह से बीस दिन में भी इसके चालू होने की उम्मीद नहीं है.
* पार्किग परिसर में किसी तरह की रोक नहीं है. कोई भी सार्वजनिक या निजी वाहन लेकर परिसर में आ सकता है, लेकिन उन वाहनों को ठहरने की अनुमति नहीं होगी. वाहन चालक व रेल यात्रियों की सुविधा के लिए ही नया पार्किग परिसर खोला गया है. लोगों से अपील करूंगा कि वे इसका इस्तेमाल करें. उन्होंने वेटिंग हॉल और टीसी रूम बंद रहने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि इसकी जानकारी ली जा रही है.
अरविंद रजक, सीनियर डीसीएम