10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहनकर्मियों ने किया प्रशासक का घेराव

पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मियों ने पंचम वेतन की मांग को लेकर गांधीगिरी तरीके से प्रशासक का घेराव किया. परिवहनकर्मियों ने प्रशासक कार्यालय के सामने बरामदा पर चुपचाप बैठे रहे. वे तब तक वहां से नहीं हटे जब तक प्रशासक अरविंद कुमार चौधरी ने कर्मियों को बुला कर बातचीत नहीं की. प्रशासक […]

पटना: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के कर्मियों ने पंचम वेतन की मांग को लेकर गांधीगिरी तरीके से प्रशासक का घेराव किया. परिवहनकर्मियों ने प्रशासक कार्यालय के सामने बरामदा पर चुपचाप बैठे रहे. वे तब तक वहां से नहीं हटे जब तक प्रशासक अरविंद कुमार चौधरी ने कर्मियों को बुला कर बातचीत नहीं की. प्रशासक ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग को लेकर वित्त व परिवहन विभाग के अधिकारी के साथ दो मार्च को बैठक कर निर्णय करेंगे. परिवहन निगम के कर्मियों को चौथा वेतन मिल रहा है.
पिछले दो माह ने कर्मियों द्वारा पंचम व छठा वेतन की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. निगम में प्रत्येक बुधवार को प्रशासक अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं. इस बीच सभी आंदोलनरत कर्मी प्रशासक कार्यालय के सामने बरामदा पर चुपचाप बैठ गये. इस दौरान कोई शोर-गुल नहीं हुआ. बैठक समाप्त होने के बाद प्रशासक जब बाहर निकले तो कर्मचारी अपनी मांग पर अड़ गये. कर्मियों ने कहा कि वे तब तक नहीं हटेंगे जब तक कोई निर्णय लिया जायेगा. प्रशासक आंदोलन कर रहे कर्मियों में पांच को अंदर बुला कर बातचीत की.
वार्ता में कृष्णा मुरारी, अजय कुमार, राजकुमार झा, कौशल किशोर राय व यू.के.दत्ता शामिल हुए. उन्होंने कर्मियों को आश्वस्त किया कि दो मार्च को वित्त व परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता कर इसका समाधान निकाला जायेगा. प्रशासक के आश्वासन पर कर्मियों ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें