पटना सिटी/मनेर: राजापुर पुल के पास गंगा टावर अपार्टमेंट में लगे खराब ट्रांसफॉर्मर को बदले जाने की वजह से शुक्रवार की देर रात दर्जनों मोहल्ले में बिजली गायब रही. इसके चलते राजापुर पुल से लेकर कुर्जी मोड़ तक का इलाका प्रभावित हुआ. दरअसल गंगा टावर अपार्टमेंट का ट्रांसफॉर्मर सीधे राजापुल सब स्टेशन से जुड़ा है. शुक्रवार की शाम करीब सात बजे 200 केवीए का यह ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया.
इसे बदलने के लिए रात नौ बजे नया ट्रांसफॉर्मर लाया गया. इस ट्रांसफॉर्मर को इंस्टॉल करने के लिए राजापुल सब स्टेशन से बिजली काटनी पड़ी. नये ट्रांसफॉर्मर को सुबह चार बजे तक नो लोड पर चार्ज किया गया. उसके बाद सुबह करीब सात बजे ट्रांसफॉर्मर से बिजली बहाल हो सकी. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राजापुल सब स्टेशन से बिजली काटे जाने पर ब्रेकडाउन हो गया, जिससे पूरे इलाके में बिजली बाधित हुई. इस गड़बड़ी के चलते सब स्टेशन से जुड़े दूसरे मोहल्ले भी प्रभावित रहे.
मुसल्लहपुर में जला ट्रांसफॉर्मर
मुसल्लहपुर के कोइरा टोला स्वीट हर्ट लेन का ट्रांसफॉर्मर भी शुक्रवार को जल गया. इसके जलने से हसनपुर चाईंटोला, कोइरा टोला, नहर पर सहित आसपास के मोहल्ले में आपूर्ति बाधित रही. स्थानीय लोगों के मुताबिक बड़े पैमाने पर टोंका फंसा कर बिजली चोरी किये जाने से फरवरी में भी यह ट्रांसफॉर्मर जल गया था.
हाइटेंशन का जंफर कटा
पटना सिटी के गायघाट ग्रिड से पावर सब स्टेशन को आनेवाला 33 हजार के हाइटेंशन तार का जंफर शनिवार की शाम करीब आठ बजे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास टूट गया. इस वजह से तीन घंटे से भी अधिक समय तक चार पावर सबस्टेशनों गायघाट, एनएमसीएच, मीना बाजार व मंगल तालाब की बिजली आपूर्ति बाधित रही. उधर, शनिवार को पूरे मनेर नगर पंचायत क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति करीब 10 घंटे बाधित रही.