21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्रिय हुए विभाग: सूबे का निजाम बदलते ही बदल गयी सचिवालय की रौनक, ‘ऊर्जा’ से संभाला कामकाज

पटना: सूबे के निजाम बदलने का असर सोमवार को सचिवालय में भी दिखा. सीएम नीतीश कुमार सुबह करीब 10.30 बजे सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया. सीएम ने सुबह से ही विभागों की समीक्षा बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया, जो देर शाम तक चलता रहा. मैराथन […]

पटना: सूबे के निजाम बदलने का असर सोमवार को सचिवालय में भी दिखा. सीएम नीतीश कुमार सुबह करीब 10.30 बजे सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया. सीएम ने सुबह से ही विभागों की समीक्षा बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया, जो देर शाम तक चलता रहा. मैराथन बैठक में उन्होंने ऊर्जा व स्वास्थ्य समेत विभागों का जायजा लिया. बैठक के बाद कई फाइलों का निबटारा भी किया. पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी मुस्तैद दिखे. अन्य विभागों के मंत्रियों ने भी अपना पदभार संभाल लिया.
मंत्रियों ने बतायीं प्राथमिकताएं
वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, खाद्य व आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, योजना व विकास और वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह, पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी, सहकारिता मंत्री जयकुमार सिंह समेत अन्य मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाला. मंत्रियों ने कार्यभार संभालते ही अपने विभाग से जुड़ी चुनौतियां और प्राथमिकताएं भी बतायीं.
सभी ने कहा कि समय कम है. ऐसे में बिना स्पीड बढ़ाये विकासात्मक कार्यो को पूरी तरह से अमलीजामा नहीं पहनाया जा सकता है. वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि आगामी बजट में जो आधारभूत संरचना और कृषि रोडमैप के विकास की जरूरतों को पूरी करने के लिए जितनी वित्तीय संसाधनों की जरूरत पड़ेगी. उसे हर हाल में प्राप्त करना प्राथमिकता होगी. राज्य के वित्तीय स्नेतों को बढ़ाने के उपाय और कर संग्रह लीकेज को बंद करने समेत अन्य बातों पर खासतौर से फोकस करने की बात कही. टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जायेगा. मंत्री श्याम रजक ने पदभार संभालते ही विभागीय अधिकारियों के साथ तुरंत समीक्षा बैठक की और कार्यो को गति देने पर जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें