संवाददाता, पटनापेसू क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. इसको लेकर सोमवार को पेसू क्षेत्र के नौ फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे फीडर से आपूर्ति क्षेत्र में दो से छह घंटों तक बिजली गुल रहेगी. पेसू अधिकारियों ने बताया कि पेसू में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है. इसके तहत पोल शिफ्टिंग, एबी स्विच और रिकंडक्टिंग का कार्य किया जा रहा है. इससे फीडर से आपूर्ति बंद किया जाता है, ताकि प्रोजेक्ट वर्क प्रभावित नहीं हो. 33 केवीए खगौल-एक फीडर 10.00 से 5.30 बजे तक : एसके पुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग, पंत भवन, बीसी रोड, नेहरू नगर33 केवीए पेसू-छह फीडर 11.00 से 2.00 बजे तक : बेऊर बाइपास, भीखाचक, साई चक, एसके विहार कॉलोनी, ब्रह्मपुर, बेऊर गांव, मखदुमपुर, उड़ान टोला, रघुनाथ टोला, शिवपुरी 11 केवीए राजीव नगर फीडर 12.00 से 2.00 बजे तक : प्रोफेसर कॉलोनी, एक्सटीटीआइ, जयप्रकाश नगर, राधा नगर, राजीव नगर11 केवीए दीघा फीडर 10.00 से 5.00 बजे तक : पोलसन रोड, मिथिला कॉलोनी, दीघा, रेलवे कॉलोनी, मिका कॉलोनी11 केवीए बीसी रोड फीडर 11.00 से 3.00 बजे तक : चिल्ड्रेन पार्क, बीसी रोड, बोरिंग रोड चौराहा11 केवीए सदाकत आश्रम फीडर 11.00 से 4.00 बजे तक : सदाकत आश्रम, मैनपुरा, नेहरू नगर, चश्मा सेंटर, गोसाइ टोला, एलसीटी घाट 11 केवीए मौर्या लोक फीडर 10.00 से 12.00 बजे तक : मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, अदालतगंज, फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड, एसपी वर्मा रोड11 केवीए डाकबंगला फीडर 12.00 से 1.00 बजे तक : डाकबंगला, कोतवाली थाना, सिन्हा लाइब्रेरी, टीएन बनर्जी रोड, बिस्कोमान भवन11 केवीए सिविल कोर्ट फीडर 1.00 से 3.00 बजे तक : एग्जिबिशन रोड
BREAKING NEWS
मेंटेनेंस को लेकर दर्जनों इलाकों में गुल रहेगी बिजली
संवाददाता, पटनापेसू क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. इसको लेकर सोमवार को पेसू क्षेत्र के नौ फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे फीडर से आपूर्ति क्षेत्र में दो से छह घंटों तक बिजली गुल रहेगी. पेसू अधिकारियों ने बताया कि पेसू में प्रोजेक्ट वर्क चल रहा है. इसके तहत पोल शिफ्टिंग, एबी स्विच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement