पटना: पत्रकार नगर थाना अंतर्गत महात्मा गांधी नगर स्थित नागेंद्र प्रसाद के घर में करीब छह माह से सेक्स रैकेट चल रहा था. रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर संचालिका मीना खातून (नून का चौराहा) दो सह संचालिकाओं नीतू देवी (पुनपुन) व गुलशन खातून (बाराबंकी, यूपी)और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया.
साथ ही अड्डे से दो नाबालिग लड़कियों को भी बरामद किया. पुलिस ने अड्डे से 20 कंडोम, मोबाइल फोन, पांच हजार सात सौ नकद व कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया. मीना दो बेड रूम का फ्लैट लेकर करीब छह माह से यह धंधा करवा रही थी. एक ग्राहक से चार से पांच सौ रुपये वसूले जाते थे. पकड़े गये पुरुषों में दो दलाल मो अफजल व मो नेयाज (कन्हैया टोला, खाजेकलां) भी हैं. एक ग्राहक विश्व नारायण प्रसाद (स्वर्ण व्यवसायी, अस्पताल रोड, मसौढ़ी) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है.
जैसा ग्राहक, वैसी रेट
सेक्स रैकेट की संचालिका मीना खातून ने बताया कि वैसे वह एक ग्राहक से तीन सौ से लेकर पांच सौ रुपये तक वसूलती थी. अगर बड़ा पैसे वाला फंस गया, तो उससे हजार रुपये तक लिये जाते थे. इस धंधे की मीना पुरानी खिलाड़ी है. उसने अपना जो नाम बताया कि उसके बारे में भी पुलिस सत्यापन करवा रही है.