आज दो घंटे गुल रहेगी बिजली पटना सिटी. गायघाट ग्रिड में शनिवार को मेनटेनंेस कराये जाने के लिए दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बिजली गुल रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि ग्रिड में मेनटेनंेस के लिए बत्ती गुल रखी जायेगी. इसके तहत ग्रिड से जुड़े गायघाट, मीना बाजार, एनएमसीएच, मंगल तालाब व मालसलामी पावर सबस्टेशन के फीडरों की बिजली बाधित रहेगी. पांच हजार आबादी को नहीं मिल रहा पीने का पानीबोरिंग चालू फिर भी नहीं पहुंच रहा पानी प्रतिनिधि, पटना सिटी पुराना व जर्जर हो चुका जलापूर्ति पंप पानी उलीचने में विफल है. नतीजतन पांच हजार की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल मामला यह है कि मंगल तालाब स्थित बोरिंग पंप पानी उलीचने में विफल है. इस कारण बोरिंग चालू होने के बाद भी घरों में नहीं पहुंच पा रहा है. इस वजह से काली स्थान, दीरापर, लंगूर गली, हरमंदिर गली, गंगा बाबू की ठेकी, बाड़े की गली आदि मुहल्लों पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. इधर, संकट झेल रहे लोगों का आक्रोश विभाग के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. दूसरी ओर, जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि वे मेकैनिकल गैंग भेज कर स्थिति जानेंगे कि किस वजह से इन मुहल्लों में पानी नहीं पहुंच रहा है.
BREAKING NEWS
तख्त साहिब में पदधारकों का तख्ता पलट / सिटी
आज दो घंटे गुल रहेगी बिजली पटना सिटी. गायघाट ग्रिड में शनिवार को मेनटेनंेस कराये जाने के लिए दोपहर 12 बजे से दो बजे तक बिजली गुल रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि ग्रिड में मेनटेनंेस के लिए बत्ती गुल रखी जायेगी. इसके तहत ग्रिड से जुड़े गायघाट, मीना बाजार, एनएमसीएच, मंगल तालाब व मालसलामी पावर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement