10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर की खबर सं/ पेज 7

तिरपाल काट लाखों की सौंदर्य सामग्री की चोरीबख्तियारपुर . कोलकाता से माल लाद पटना जा रहे ट्रक से चोरों ने तिरपाल काट लाखों रुपये मूल्य के समानों की चोरी कर ली. सूत्रों के अनुसार ट्रक जिसका नंबर (बीआर-01बी/9233) है कोलकाता से हिंदुस्तान लीवर का शैंपू, साबुन व अन्य सामग्री लाद पटना को चला था. रानीसराय […]

तिरपाल काट लाखों की सौंदर्य सामग्री की चोरीबख्तियारपुर . कोलकाता से माल लाद पटना जा रहे ट्रक से चोरों ने तिरपाल काट लाखों रुपये मूल्य के समानों की चोरी कर ली. सूत्रों के अनुसार ट्रक जिसका नंबर (बीआर-01बी/9233) है कोलकाता से हिंदुस्तान लीवर का शैंपू, साबुन व अन्य सामग्री लाद पटना को चला था. रानीसराय हाट के समीप एनएच -30 पर ट्रक लगा कर चालक व खलासी अपने घर चले गये. सुबह जब दोनों वहां पहुंचे , तो तिरपाल कटा पाया व लदा माल गायब था. इस संबंध में ट्रक मालिक बलवंत सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज बख्तियारपुर . घांघ गांव की किशोरी ने थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार जब पीडि़ता शौच के लिए खेत की ओर गयी थी, तभी गांव के ही युवक ने उसके साथ जोर-जबरदस्ती करनी शुरू कर दी. शोर मचाये जाने के बाद जब गांव वाले जुटे, तो वह भाग निकला. आरोपित की पहचान रजनीश यादव के तौर पर हुई है.पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें