Advertisement
सड़क सुरक्षा के लिए बने रोड सेफ्टी अथॉरिटी : भीम
पटना: सड़क दुर्घटना में कमी के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए कार्यशाला हुई. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से पथ निर्माण विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री डॉ भीम सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के साथ रोड साइन के बारे में […]
पटना: सड़क दुर्घटना में कमी के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता के लिए कार्यशाला हुई. वर्ल्ड बैंक के सहयोग से पथ निर्माण विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला का उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री डॉ भीम सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता के साथ रोड साइन के बारे में लोगों को जानकारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए. सावधानीपूर्वक ड्राइविंग के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजने की व्यवस्था परिवहन विभाग की ओर से होनी चाहिए. ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के समय विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए.
कार्यशाला में आइजी सीआइडी विनय कुमार ने कहा कि केरल की तरह बिहार में भी रोड सेफ्टी अथॉरिटी बनना चाहिए. केरल में वाहनों से वसूल फाइन का 50 फीसदी रोड सेफ्टी फंड में जमा होता है. उस फंड से जागरूकता के साथ कई कार्य होते हैं. पथ निर्माण विभाग की सचिव हरजोत कौर ने कहा कि रोड सेफ्टी में इससे जुड़े सभी विभाग का को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनना चाहिए. सड़क,परिवहन,पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है. विभाग में समन्वय स्थापित होने से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के साथ दुर्घटना के शिकार लोगों की हिफाजत में सहूलियत होगी.
कार्यशाला में पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख लक्ष्मी नारायण दास, परिवहन विभाग के अपर सचिव एके प्रसाद, आजीव वत्सराज, आरटीए पटना सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा, एन.एच. के मुख्य अभियंता केदार बैठा व नॉर्थ बिहार के मुख्य अभियंता के.सी.मिश्र समेत पथ निर्माण विभाग के अभियंता उपस्थित थे. टेक्निकल सत्र में अभियंताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यशाला का संचालन वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर जे.के.दत्ता ने किया.
राज्य में अभी कुरसी की लड़ाई चल रही है
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला में उठे बिंदु पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को दे. सरकार इस पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कुरसी की लड़ाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement