– दोनों हैं चचेरे भाई, पुलिस अफसर के हैं बेटे संवाददाता, पटनाइंजीनियरिंग के छात्र व उसके साथी को स्मैक बेचने के आरोप में गर्दनीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अनिसाबाद गोलंबर के पास से पकड़े गये हैं. उनके पास से 24 पुडि़या स्मैक की बरामद हुई है. वह एक पुडि़या की कीमत 250 रुपये लेते हैं. खास बात यह है कि दोनों चचेरे भाई हैं और उनके पिता पुलिस अफसर हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. बेऊर में शिवनगर का रहने वाला सेठी उर्फ प्रभात कुमार वाराणसी में इंजीनियरिंग कर रहा है. वह तृतीय वर्ष का छात्र है. वह पिछले कुछ दिनों से घर आया हुआ था. वह अपने चचेरे भाई कृष्ण उर्फ कृष्ण किशोर के साथ रोज अनिसाबाद गोलंबर जाता था. उसके पास ग्राहक आते थे और वह स्मैक की पुडि़या उन्हें देता था. सूचना किसी ने पुलिस को दी. गर्दनीबाग पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सेठी को फोन किया और स्मैक देने की बात कही. इस पर वह तैयार हो गया. गुरुवार को पुलिस उसके बुलाने पर पहुंची और उसे स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से स्मैक के अलावा स्मैक पीने वाला यंत्र भी बरामद किया है. पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त की है. पुलिस का कहना है कि दोनों पुलिस अफसर के बेटे हैं.
BREAKING NEWS
इंजीनियरिंग छात्र समेत दो स्मैक बेचते धराये, 24 पुडि़या बरामद
– दोनों हैं चचेरे भाई, पुलिस अफसर के हैं बेटे संवाददाता, पटनाइंजीनियरिंग के छात्र व उसके साथी को स्मैक बेचने के आरोप में गर्दनीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अनिसाबाद गोलंबर के पास से पकड़े गये हैं. उनके पास से 24 पुडि़या स्मैक की बरामद हुई है. वह एक पुडि़या की कीमत 250 रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement