— नवंबर 2016 से इस्कॉन मंदिर शुरू होने की संभावनासंवाददाता,पटना 2016 में इस्कॉन के 50 वें वर्षगांठ की तैयारी के लिए आजीवन सदस्यों का महासम्मेलन 21 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. महासम्मेलन में भावी कार्यक्रम, मंदिर निर्माण की योजना व सनातन वैदिक संस्था को पूर्ण गति के साथ प्रचार-प्रसार की विस्तृत चर्चा होगी. उक्त जानकारी इस्कॉन के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास जी ने दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए 5000 लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसमें समस्त आजीवन सदस्य भाग लेंगे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राधा जीवन दास (अमेरिका) होंगे. वृंदावन के मिश्रा बंधु सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जायेगा.कृष्ण कृपा दास जी ने कहा कि बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर नवंबर 2016 से शुरू होने की संभावना है. मंदिर के निर्माण पर 51 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. यह दो एकड़ में फैला है. 2500 लोग एक साथ बैठ सकेंगे. 1000 लोग बैठ कर एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे. यह 84 खंभे का मंदिर है. मौके पर प्रवक्ता नंद गोपाल दास उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
इस्कॉन के सदस्यों का महासम्मेलन 21 को
— नवंबर 2016 से इस्कॉन मंदिर शुरू होने की संभावनासंवाददाता,पटना 2016 में इस्कॉन के 50 वें वर्षगांठ की तैयारी के लिए आजीवन सदस्यों का महासम्मेलन 21 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. महासम्मेलन में भावी कार्यक्रम, मंदिर निर्माण की योजना व सनातन वैदिक संस्था को पूर्ण गति के साथ प्रचार-प्रसार की विस्तृत चर्चा होगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement