बिहारशरीफ (नालंदा): अपेंडिक्स के ऑपरेशन के दौरान एक महिला की किडनी निकाल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत पीड़ित महिला के बयान पर थाने में आरोपित डॉक्टर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में महिला ने अपने ससुर, देवर व दो ननद की मिलीभगत होने की बात पुलिस को बतायी है.
बताया जाता है कि शहर के खंदक पर निवासी संजीत मालाकार ने अपनी 25 वर्षीया पत्नी पिंकी देवी का अपेंडिक्स का ऑपरेशन गत वर्ष 17 जून को शहर के रामचंद्र पुर स्थित डॉ आत्मानंद प्रसाद के निजी नर्सिग होम में कराया था. ऑपरेशन के बाद महिला अपने मायके धनबाद के बैंक मोड़ चली गयी. करीब सात माह बाद महिला के पैर में सूजन होने लगा. धनबाद के दो चिकित्सक डॉ आर बनर्जी एवं डॉ जे सिंह के यहां अपेंडिक्स व किडनी का अल्ट्रासाउंड कराया गया.
दोनों चिकित्सकों ने अपनी रिपोर्ट में दाहिनी किडनी नहीं दिखाई देने की बात बतायी. रिपोर्ट की सत्यापित कॉपी के साथ महिला के पति ने मंगलवार को लहेरी थाने आकर पूरे मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए कांड दर्ज कर महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर जब मीडिया की टीम चिकित्सक का पक्ष जानने उनके नर्सिग होम में पहुंची, तो वहां न तो चिकित्सक मिले और न ही कोई दूसरा स्टाफ. इधर, इस बाबत सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि महिला के संबंधित भाग का अल्ट्रासाउंड कराया गया है.