डाक विभाग की मनीऑर्डर सेवा एक अप्रैल से होगी बंद ऑनलाइन सामान बेचनेवाली कंपनियों को होगी परेशानीसंवाददाता, गोपालगंज रु पये के साथ संदेश भेजनेवाली सौ साल पुरानी मनीऑर्डर सेवा एक अप्रैल से इतिहास बन जायेगी. इस सेवा को डाक विभाग स्थायी रूप से बंद करने जा रहा है. विभाग के पास उपलब्ध फॉर्म भी नष्ट कर दिये जायेंगे. टेलीफोन विभाग वर्ष 2013 में सौ साल से अधिक पुरानी त्वरित गति से संदेश पहुंचाने वाली टेलीग्राम सेवा को बंद कर चुका है. आधुनिक युग में रु पये भेजने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध होने के कारण लोगों ने मनीऑर्डर भेजना लगभग बंद कर दिया है. केवल ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियां ही डाक विभाग द्वारा सामान भेजने पर उपभोक्ता से वस्तु का मूल्य प्राप्त करने के लिए मनीऑर्डर फॉर्म का प्रयोग कर रही हैं. रु पये भेजने के लिए विभाग मनी ट्रांसफर, मोबाइल मनीऑर्डर आदि सेवाएं शुरू कर ही चुका है, लेकिन इनमें संदेश भेजने की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही रु पये पानेवाले की हस्ताक्षरयुक्त रसीद मिलती है. सबसे ज्यादा परेशानी उन कंपनियों को उठानी पड़ेगी, जो डाक विभाग द्वारा माल भेजने के लिए इसका प्रयोग कर रही हैं.”पुराने सिस्टम के मनीऑर्डर भेजने की व्यवस्था एक अप्रैल से स्थायी रूप से बंद हो जायेगी. पुराने मनीआंर्डर फॉर्म नष्ट किये जाने हैं. डाक सामग्री संग्रह करनेवालों को इसकी सूचना भेजी है. वे पुराने फॉर्म खरीद कर संग्रह कर सकते हैं.आरडी त्रिपाठी, प्रधान डाकपाल, गोपालगंज
BREAKING NEWS
एक अप्रैल से इतिहास बन जायेगी मनीआर्डर सेवा
डाक विभाग की मनीऑर्डर सेवा एक अप्रैल से होगी बंद ऑनलाइन सामान बेचनेवाली कंपनियों को होगी परेशानीसंवाददाता, गोपालगंज रु पये के साथ संदेश भेजनेवाली सौ साल पुरानी मनीऑर्डर सेवा एक अप्रैल से इतिहास बन जायेगी. इस सेवा को डाक विभाग स्थायी रूप से बंद करने जा रहा है. विभाग के पास उपलब्ध फॉर्म भी नष्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement