भागलपुर में जमे हैं शाहनवाज , गिरिराज सिंह और भूपेंद्र यादव 16 और 18 को पहुंच रहें पटना पार्टी नेताओं से सूबे के राजनीतिक स्थिति पर करेंगे तीनों नेता विचार-विमर्श संवाददाता, पटना बिहार के ताजा राजनीतिक माहौल नमो सरकार के कई मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी लगातार नजर बनाये हुए हैं. बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव को 18 फरवरी से पटना में कैंप करने को कहा गया है. वे 20 फरवरी तक बिहार में ही रहेंगे और विधानसभा में बहुमत को लेकर हो रही बैठक को लेकर पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करेंगे. यहां तक कि सुशील मोदी के आवास पर 18 फरवरी को होनेवाली भाजपा विधायक दल की बैठक में भी हिस्सा लेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन दो दिनों से बिहार में ही जमे हैं. वे अपने संसदीय क्षेत्र भागलपुर में हैं और पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से सूबे की राजनीतिक स्थिति की निरंतर जानकारी ले रहे हैं. केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह भी 16 फरवरी को पटना पहुंच रहे हैं. वे तीन दिनों तक बिहार में ही कैंप करेंगे. वे मधुबनी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. इस दौरान वे पार्टी नेताओं से सूबे के राजनीतिक स्थिति पर भी विमर्श करेंगे.
BREAKING NEWS
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता बिहार की राजनीति पर रख रहें नजर
भागलपुर में जमे हैं शाहनवाज , गिरिराज सिंह और भूपेंद्र यादव 16 और 18 को पहुंच रहें पटना पार्टी नेताओं से सूबे के राजनीतिक स्थिति पर करेंगे तीनों नेता विचार-विमर्श संवाददाता, पटना बिहार के ताजा राजनीतिक माहौल नमो सरकार के कई मंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी लगातार नजर बनाये हुए हैं. बिहार प्रभारी सांसद भूपेंद्र यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement