– डीबीटीएल फॉर्म नहीं भरने वाले उपभोक्ता हो रहे परेशान — फॉर्म भरने का समय 31 मार्च तक निर्धारित – गैस उपभोक्ताओं की परेशानी कौन सुनेगा – सब्सिडी वाले गैस की सप्लाइ कर दी बंद संवाददाता, पटना पहले गैस एजेंसी,अब गैस कंपनी की मनमानी. जब कंपनी ही मनमानी पर उतरे आये, तो आखिर गैस उपभोक्ता कहां जायें. मामला यह है कि पिछले 15-20 दिनों से इंडेन ने सब्सिडी वाले गैस की सप्लाइ बंद कर दी है. स्थिति यह है कि हर दिन एजेंसी में ग्राहकों से बकझक हो रही है. यह परेशानी कंपनी के कारण हो रही है. उपभोक्ता परेशान हैं, लेकिन इस मामले पर कोई भी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं. एजेंसी कर्मी ग्राहकों से कह रहे हैं कि जब तक डीबीटीएल फॉर्म नहीं भरेंगे, तब तक गैस नहीं मिलेगा. गैस सप्लाइ नहीं होने के कारण एजेंसियों में भी बैकलॉग बढ़ गया है.कभी भी हो सकती है अनहोनी : कंपनी जिस तरह मनमानी पर उतर आयी है, उससे कभी भी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है. गैस उपभोक्ता कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं. एजेंसियों का कहना है कि हम क्या करें. कंपनी हमें सब्सिडी वाला सिलिंडर नहीं दे रही है. फॉर्म भरने का समय 31 मार्च तक निर्धारित है, लेकिन गैस कंपनियों को मनमानी करने की छूट मिल गयी है. मामले पर बोलने से कतरा रहे मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक : इंडेन के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण प्रसाद कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. यहां तक कि उनको कई बार फोन किया गया, लेकिन वे फोन भी नहीं उठा रहे हैं. यही नहीं पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय ने कहा है कि डीबीटीएल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जो भी संभव हो, वह कदम उठाएं.
BREAKING NEWS
इंडेन की मनमानी, गैस एजेंसियों में बढ़ा बैकलॉग
– डीबीटीएल फॉर्म नहीं भरने वाले उपभोक्ता हो रहे परेशान — फॉर्म भरने का समय 31 मार्च तक निर्धारित – गैस उपभोक्ताओं की परेशानी कौन सुनेगा – सब्सिडी वाले गैस की सप्लाइ कर दी बंद संवाददाता, पटना पहले गैस एजेंसी,अब गैस कंपनी की मनमानी. जब कंपनी ही मनमानी पर उतरे आये, तो आखिर गैस उपभोक्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement