फतुहा/ दनियावां: फतुहा-पटना फोर लेन पर भिखुआ गांव के पास गुरुवार की सुबह दनियावां से पटना टेंपो पर पुआल ले जा रहे व्यापारी धनेश कुमार (32 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.
जानकारी के अनुसार दनियावां थाना के होरिल बिगहा निवासी सूरज सिंह का पुत्र धनेश कुमार बड़े भाई उमेश कुमार के साथ टेंपो पर पुआल लोड कर सुबह पटना के लिए चला, वे लोग जब फतुहा-पटना फोर लेन पर भिखुआ गांव के पास पहुंचे, तो टेंपो का चक्का पंर हो गया. दोनों भाई फोर लेन के किनारे टेंपो का चक्का बदलने लगे कि फतुहा से पटना जा रहे पिकअप वैन ने दोनों को कुचल दिया.
ग्रामीणों व पुलिस ने दोनों भाइयों को फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया . जहां धनेश कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल उमेश की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. खबर मिलते ही परिजन फतुहा अस्पताल पहुंचे. पत्नी संजू देवी, मां शारदा देवी व परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु पटना भेज दिया.