– शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को लिखा पत्र- कैसर अवेयरनेस सोसाइटी ने पहल का किया स्वागतसंवाददाता,पटनाशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी डीएम को राज्य के सभी विद्यालय, इंटर व डिग्री कॉलेजों को 31 मार्च तक तंबाकू मुक्त घोषित का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव ने कहा है कि कोटपा के प्रावधान के अनुरूप शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है. उल्लंघन होने पर 200 रुपये का दंड संबंधित चेतावनी का बोर्ड राज्य के अधिकतर प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में लगाया गया है. अभी भी कुछ विद्यालयों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री हो रही है. कैंसर अवेयरनेस सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष टीपी सिन्हा ने प्रधान सचिव की पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के तंबाकू मुक्त क्षेत्र बन जाने से छात्रा तंबाकू के सेवन की लत से दूर रहेंगे. सोसाइटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एए हई ने कहा कि इसका फायदा राज्य के बच्चों को मिलेगा.
31 मार्च तक शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाएं : प्रधान सचिव
– शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को लिखा पत्र- कैसर अवेयरनेस सोसाइटी ने पहल का किया स्वागतसंवाददाता,पटनाशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी डीएम को राज्य के सभी विद्यालय, इंटर व डिग्री कॉलेजों को 31 मार्च तक तंबाकू मुक्त घोषित का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव ने कहा है कि कोटपा के प्रावधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement