Advertisement
हत्या में शामिल है करीबी रिश्तेदार!
पटना : स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार शाह की हत्या में करीबी रिश्तेदार का हाथ है! इस शक के पीछे सीसीटीवी के संदिग्ध फुटेज व कॉल डिटेल से मिले सुराग हैं. जांच के लिए पुलिस की पांच सदस्यीय टीम महुआ गयी हुई है. टीम में दो एसआइ व तीन सिपाही शामिल हैं. पुलिस का शक जिस […]
पटना : स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार शाह की हत्या में करीबी रिश्तेदार का हाथ है! इस शक के पीछे सीसीटीवी के संदिग्ध फुटेज व कॉल डिटेल से मिले सुराग हैं. जांच के लिए पुलिस की पांच सदस्यीय टीम महुआ गयी हुई है. टीम में दो एसआइ व तीन सिपाही शामिल हैं. पुलिस का शक जिस रिश्तेदार पर गहराया है, उससे अभी पूछताछ बाकी है.
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा हो जायेगा. हालांकि पुलिस उस रिश्तेदार पर हाथ नहीं डाल रही है, लेकिन उस पर वह निगाह रखी हुई है. पुलिस का अनुसंधान दो बिंदुओं पर ठहर गया है. हत्या की वजह के रूप में पुलिस प्रॉपर्टी विवाद व पैसों के लेन-देन का मामला मान रही है. सूत्रों के अनुसार बाकरगंज के शांति कॉम्प्लेक्स में सोना-चांदी के थोक विक्रेता मुन्ना कुमार शाह की पिछले कई सालों से दुकान थी. हाल के दिनों में उन्होंने अपनी दुकान का बगल वाला कमरा भी भाड़े पर ले लिया और दुकान का दायरा बढ़ा दिया था.
व्यवसाय अच्छा खासा चल रहा था. इसी कॉम्प्लेक्स में मुन्ना की दुकान के सामने दिघवारा निवासी उनके बहनोई गौरी शंकर की भी दुकान है. गौरी शंकर बाकरगंज स्थित नागेश्वर कॉलोनी में रहते हैं. इसके अलावा मुन्ना के अन्य रिश्तेदार भी पटना में ज्वेलर्स की दुकान चलाते हैं. मालूम हो कि सात फरवरी की रात बेटे के बर्थ डे में केक लेकर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस घटनास्थल से एक लोडेड पिस्तौल बरामद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement