यह वाकया गोपाल चौधरी के साथ छह फरवरी को हुआ और उसी दिन उनके एकाउंट से 26 हजार की निकासी कर ली गयी. इसके पहले उनका मोबाइल फोन बंद हो गया था और जब खुला, तो उन्हें 26 हजार की निकासी होने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिली.
जब गोपाल ने तहकीकात की, तो पता चला कि उन्होंने खाता खुलवाने के लिए जो चेक दिया था, उससे बैंक का नाम काफी बारीकी से हटाने के बाद सेल्फ कर दिया गया था और रकम भी बदल दी गयी थी. कार्रवाई की गुहार लगाते हुए गोपाल मंगलवार को सिटी एसपी के पास पहुंचे. उन्होंने बताया कि छह फरवरी को उनके पास अपने आप को एचडीएफसी बैंक का सेल्समेन बताते हुए एक युवक उनके पास पहुंचा और उनसे बैंक में खाता खुलवाने और तुरंत क्रेडिट कार्ड व एटीएम देने का वायदा किया. इसके बाद उनसे पहचान पत्र, पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति ले ली. इसके बाद एचडीएफसी बैंक में 299 रुपये जमा करने का चेक भी ले लिया.
वह चेक लेकर गया और कुछ देर बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया. इसके बाद जब मोबाइल फोन खुला, तो उन्हें 26 हजार की निकासी का मैसेज मिला. वे जब अपने आइसीआइसीआइ बैंक में पहुंचे, तो वहां जानकारी मिली कि उनके पैसे की निकासी एक्जिबिशन रोड से की गयी है. इसके बाद वे वहां पहुंचे, तो पाया कि चेक में गड़बड़ी की गयी थी और बैंक के नाम की जगह सेल्फ लिखा और रकम की राशि भी बदली हुई थी. उन्होंने बताया कि वे जब इस बात की जानकारी कंकड़बाग थाने को देने गये, तो वहां से कोतवाली, कोतवाली से गांधी मैदान थाना भेजा गया. गांधी मैदान थाना में बैग में चेक गुम होने का केवल सनहा दर्ज किया गया. लेकिन, किसी प्रकार की अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी.