प्यार के एहसास को विश्वास में बदलने के लिए जरूरी है अपने प्यार से वादा करना हमेशा साथ निभाने का, कभी दिल न दुखाने का. आज वेलेंटाइन वीक का एक और बेहद अहम दिन है. जिन लोगों को रिश्तों में अधिक गहराई चाहिए होती है और जिन्हें अपना रिश्ता ज्यादा दिनों तक बना कर रखना होता है, वह आज के दिन एक-दूसरे से वादा करते है कि हमेशा साथ-साथ रहेंगे और प्यार को आगे तक ले जायेंगे. प्रॉमिस डे का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि जब तक रिश्ते में मजबूती न हो, तब तक रिश्ते कामयाब नहीं होते और वादे रिश्तों को मजबूती देने में विशेष सहयोग देते है. तो देर किस बात की दोस्तों. आप भी आज अपने प्रेमी या साथी या दोस्त के साथ वादे कर अपने रिश्तों को मजबूती दें. प्रॉमिस डे के दिन इस बात का खास ख्याल रखें कि आज वही वादे करें, जिसे निभा पाना आपके बस में हो क्योंकि अधूरे वादे या वादे करके तोड़ देना किसी भी रिश्ते को पलभर में तोड़ सकता है. वादें, जो हर कपल को एक-दूसरे से करने चाहिए. – कभी दिल दुखाने वाला काम नहीं करेंगे. – कोई भी गलतफहमी होगी, तो बात कर उसे दूर करेंगे.- एक-दूसरे से कोई बात नहीं छिपायेंगे, यहां तक कि मोबाइल के मैसेज भी- किसी तीसरे की वजह से आपस में नहीं झगड़ेंगे. – एक-दूसरे की भावनाओं व परिस्थिति को समझने का प्रयास करेंगे.- एक-दूसरे के घरवालों का भी ख्याल रखेंगे, उन्हें इज्जत देंगे. – ऊंची आवाज में बात नहीं करेंगे, न कभी हाथ उठायेंगे. – महीने में कम-से-कम एक बार बाहर घूमने जायेंगे. – सरप्राइज देने की कोशिश करेंगे, ताकि जीवन में उत्साह बना रहे. – एक-दूसरे के कामों में मदद करेंगे.
BREAKING NEWS
आज है प्रॉमिस डे : वादा करें, ताकि मजबूत हों रिश्ते
प्यार के एहसास को विश्वास में बदलने के लिए जरूरी है अपने प्यार से वादा करना हमेशा साथ निभाने का, कभी दिल न दुखाने का. आज वेलेंटाइन वीक का एक और बेहद अहम दिन है. जिन लोगों को रिश्तों में अधिक गहराई चाहिए होती है और जिन्हें अपना रिश्ता ज्यादा दिनों तक बना कर रखना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement