10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने पूछा, मांझी अब किस पार्टी में हैं

संवाददाता,पटनाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंत्रिमंडल विस्तार करने के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान की आलोचना की और पूछा कि मांझी अब किस पार्टी में हैं कि सरकार का विस्तार करेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि मांझी को तो जदयू ने निकाल दिया है. नीतीश कुमार को नया नेता चुन लिया है. यह सब […]

संवाददाता,पटनाराजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंत्रिमंडल विस्तार करने के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान की आलोचना की और पूछा कि मांझी अब किस पार्टी में हैं कि सरकार का विस्तार करेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि मांझी को तो जदयू ने निकाल दिया है. नीतीश कुमार को नया नेता चुन लिया है. यह सब बकवास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मांझी के बॉडी लैग्वेज से भ्रम फैलाने की कोशिश की गयी थी. सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा, नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था. उन्होंने पहले ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास करा लिया था. इससे संशय की स्थिति पैदा हो गयी थी. आरएसएस भ्रम फैलानेवाली पार्टी है. जदयू ने विधायक दल व पार्टी से मांझी को हटा दिया है. किस पार्टी के नेता की हैसियत से वह कैबिनेट का विस्तार करेंगे. नीतीश कुमार को पूर्ण बहुमत है. कैबिनेट का विस्तार शिगूफा. रमई राम ने बयान दे दिया कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनेंगे. वह सभी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजभवन पहुंचे थे. महादलित को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनाया है. रामविलास पासवान को तो मंत्री बना कर बीजेपी ने पिंजड़े में कैद करके रखा है. उन्होंने कहा कि सभी मेरे घर से निकली पार्टी है. चाहे नीतीश कुमार हो या जीतन राम मांझी. जीतन राम मांझी मेरी सरकार में मंत्री थे. अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि किसी को भी अपमानित नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें