पटना: गहने के थोक विक्रेता व लक्खी ज्वेलर्स के मालिक मुन्ना कुमार साह (36 वर्ष) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शनिवार की रात तब हुई, जब वह बाकरगंज से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. करीब 9.45 बजे उनके आवास महेंद्रू कॉलोनी से 200 मीटर पहले ग्रीन मैरिज हॉल के सामने (बारीपथ) यामहा बाइक सवार दो हमलावरों ने उनके सीने की बायीं तरफ गोली मार दी. गोली बगल से मारी गयी और सामने से पूरा सीना चीरते हुए आर-पार हो गयी.
घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के दिन बेटे की बर्थ डे पार्टी घर में थी. वह डेजी स्वीट्स कॉर्नर से केक लेकर घर जा रहे थे कि रास्ते में ही घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड पिस्टल बरामद की है. पीरबहोर पुलिस ने भाई राजू शाह के आवेदन पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
वैशाली जिले के महुआ के रहनेवाले अशोक कुमार साह के बड़े पुत्र मुन्ना कुमार साह पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र की महेंद्रू कॉलोनी में रहते थे. उनकी बाकरगंज में शांति कॉम्प्लेक्स में लक्खी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. शनिवार को मुन्ना के बड़े बेटे चंदन का जन्मदिन था. महेंद्रू कॉलोनी में उनके आवास पर तैयारी चल रही थी. बर्थ पार्टी में शामिल होने के लिए गांव से छोटा भाई राजू साह भी आया था. घटना के समय राजू और मुन्ना साथ ही थे. हुआ यूं कि शनिवार की रात करीब 9.15 बजे मुन्ना ने अपनी दुकान बंद की.
वह बुलेट से और राजू दूसरी बाइक से साथ ही घर आ रहे थे. इस दौरान मछुआटोली में डेजी स्वीट्स कॉर्नर से मुन्ना को बेटे के लिए केक लेना था. करीब 9.30 बजे उन्होंने दुकान से केक लिया, उस पर चंदन का नाम लिखवाया और फिर दोनों भाई आगे बढ़े. राजू थोड़ा पीछे था. इस दौरान बारीपथ में ग्रीन मैरिज हॉल के सामने करीब 9.45 बजे मुन्ना की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जब तक राजू पहुंचता, तब तक मुन्ना की मौत हो गयी. राजू ने तत्काल कुछ लोगों को बुलाया और रिक्शे से पीएमसीएच लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने मृत बताया.
हत्या के दौरान बैग लूट कर भागे हमलावर : हत्या के दौरान मुन्ना के पास एक छोटा बैग था. घरवालों के मुताबिक बैग में दो मोबाइल फोन, दुकान की चाबी और छोटे-मोटे गहने थे. भाई राजू व पिता ने किसी पर आरोप तो नहीं लगाया है, लेकिन लूट के लिए हत्या किये जाने की बात से इनकार कर रहा है. पुलिस ने रविवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन शव लेकर बाकरगंज दुकान पर पहुंचे और फिर महेंद्रू कॉलोनी उनके पास पर गये. बाद में दाह संस्कार के लिए शव को उनके गांव महुआ ले जाया गया. घटना के बाद पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने मुन्ना की हत्या पर दुख जाहिर किया और एक अपील पत्र शांति कॉम्प्लेक्स के बाहर चस्पा किया. अपील पत्र में दिन में दो बजे तक दुकान बंद रखने का आह्वान किया गया. इसके कारण दो बजे तक दुकानें बंद रहीं.