संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने अक्सर साफ सुथरी राजनीति की है, लेकिन चंद गद्दारों ने पीठ पर छुरा मारा है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पूरी तरह से जयचंद की भूमिका में आ गये हैं, वहीं नरेंद्र सिंह मीर जाफर की किरायेदार में रहे और वृशिण पटेल मान सिंह के चरित्र को निभाते रहे. नीतीश कुमार ने सभी को माथे पर बिठाया,लेकिन उन्होंने पीठ में छुरा घोंपा है. उनकी अपनी राजनीतिक वजूद नीतीश कुमार से थी,लेकिन वह अपनी नैतिकता भी भूल गये. भाजपा के साथ मिल कर ये लोग जदयू को कमजोर कर रहे थे. वे पूरी तरह भाजपा के एजेंट हो गये हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा विश्वास नरेंद्र सिंह पर किया, पर ऐन मौके पर उन्होंने धोखा दिया. उन्होंने पहले लालू प्रसाद को, फिर रामविलास पासवान को और अब नीतीश कुमार को धोखा दिया है. उन्हें अपनाने से पहले भाजपा 100 बार सोचेगी. वृशिण पटेल को पार्टी से लेकर सरकार तक में सम्मान दिया. उनकी राजनीतिक विरासत को नीतीश कुमार ने जिंदा किया था,लेकिन उन्होंने इसे कलंकित किया.
जयचंद की भूमिका में आ गये जीतम राम मांझी : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने अक्सर साफ सुथरी राजनीति की है, लेकिन चंद गद्दारों ने पीठ पर छुरा मारा है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पूरी तरह से जयचंद की भूमिका में आ गये हैं, वहीं नरेंद्र सिंह मीर जाफर की किरायेदार में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement