Advertisement
डीबीटीएल योजना के साथ मिलेगा नया गैस कनेक्शन
पटना: अब लोगों को नया गैस कनेक्शन डीबीटीएल योजना के साथ ही मिलेगा. मतलब यह कि नये कनेक्शन के साथ लोगों को अब नॉन सब्सिडीवाला सिलिंडर मिलेगा. इससे संबंधित निर्देश गैस कंपनी ने एजेंसियों को भेज दिया है. एजेंसियों को भेजे निर्देश में कहा गया है कि नये गैस कनेक्शन के साथ सब्सिडी वाला सिलिंडर […]
पटना: अब लोगों को नया गैस कनेक्शन डीबीटीएल योजना के साथ ही मिलेगा. मतलब यह कि नये कनेक्शन के साथ लोगों को अब नॉन सब्सिडीवाला सिलिंडर मिलेगा. इससे संबंधित निर्देश गैस कंपनी ने एजेंसियों को भेज दिया है. एजेंसियों को भेजे निर्देश में कहा गया है कि नये गैस कनेक्शन के साथ सब्सिडी वाला सिलिंडर न जारी किया जाये. शुरू से ही डीबीटीएल योजना के साथ जोड़ कर नन सब्सिडी वाला सिलिंडर दें.
पहले क्या हो रहा था : एक जनवरी से डीबीटीएल योजना शुरू होने के बाद लोगों को नये कनेक्शन में सब्सिडीवाला सिलिंडर जारी किया जा रहा था. लेकिन, अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. नये कनेक्शन के साथ ही लोगों को एक सिलिंडर के लिए 717.50 रुपये देने होंगे. अग्रिम राशि और गैस सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में भेज दिया जायेगा.
इसलिए किया गया बदलाव : गैस कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि डीबीटीएल के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से फॉर्म भराने का काम किया जा रहा है. नये कनेक्शन की संख्या भी बढ़ रही है. इसलिए प्रारंभ से ही डीबीटीएल फॉर्म भरवाने को कहा गया है, ताकि बाद में परेशानी न हो. इसके लिए नये उपभोक्ताओं से डीबीटीएल फॉर्म के साथ बैंक का विस्तृत विवरण लेने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement