– रेलवे पुलिस ने पहली बार लगाया जनता दरबार- स्टेशन मैनेजर से लेकर जंकशन के आला अधिकारी थे मौजूद संवाददाता, पटनापटना रेल पुलिस ने पहली बार पटना जंकशन पर जनता दरबार लगाया. इस दरबार में आम यात्रियों के अलावा, जंकशन के रेल अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के आला अधिकारी मौजूद थे. सुबह ढ़ाई बजे से पांच बजे तक आयोजित इस मीटिंग में रेल एसपी पीएन मिश्रा के सामने कई लोगों ने अपनी समस्या और सुझाव रखे. जंकशन के पार्किंग मैनेजर रामाकांत कुमार ने कहा कि कई लोग अपना वाहन मेन सड़क पर लगा देते हैं, इससे सर्कुलेटिंग एरिया आये दिन जाम रहता है. यात्रियों को आने-जाने में परेशानी होती है. रेल एसपी ने वहां स्थायी तौर पर जवानों की तैनाती करने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अगर किसी भी किसी भी वेंडर या फिर दुकानदार से कोई भी सिपाही रुपये की मांग करता है, तो वह जीआरपी थाने में शिकायत कर सकता है फिर कार्रवाई होगी. एसपी ने कहा कि हर महीने के पहले सप्ताह शनिवार को यह दरबार लगाया जायेगा. अगला दरबार राजेंद्र नगर टर्मिनल पर होगा. इस मौके पर टिकट इंस्पेक्टर नरेश कुमार, आरपीएफ प्रभारी राजेश लाल, स्टेशन मैनेजर आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रेलवे एसपी ने पहली बार लगाया जनता दरबार, सुलझे कई मामले
– रेलवे पुलिस ने पहली बार लगाया जनता दरबार- स्टेशन मैनेजर से लेकर जंकशन के आला अधिकारी थे मौजूद संवाददाता, पटनापटना रेल पुलिस ने पहली बार पटना जंकशन पर जनता दरबार लगाया. इस दरबार में आम यात्रियों के अलावा, जंकशन के रेल अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के आला अधिकारी मौजूद थे. सुबह ढ़ाई बजे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement