Advertisement
मांझी को हटाना धधकती आग दबाने जैसा : उपेंद्र
पटना : सीएम जीतन राम मांझी को अगर नीतीश कुमार हटाते हैं,तो बहुत बुरा होगा. यह धधकती आग को दबाने जैसा होगा. इसके परिणाम काफी खतरनाक होंगे. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कृष्ण मेमोरियल हॉल में कहीं. वह जगदेव प्रसाद के जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने […]
पटना : सीएम जीतन राम मांझी को अगर नीतीश कुमार हटाते हैं,तो बहुत बुरा होगा. यह धधकती आग को दबाने जैसा होगा. इसके परिणाम काफी खतरनाक होंगे. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कृष्ण मेमोरियल हॉल में कहीं. वह जगदेव प्रसाद के जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने राज्य के वर्तमान राजनीतिक हलचल पर कहा कि विधानसभा चुनाव में छह-सात महीने बचे हैं. किसी तरह जुगत कर सरकार चला लेते हैं,तो गनीमत है. अगर सरकार नहीं चला पाते हैं,तो विधानसभा भंग कर चुनाव कराने पर जनता इन्हें सबक सीखा देगी. इनकी वापसी कभी नहीं होने वाली है. यह इनके लिए आखिरी समय साबित होगा. इस बार सत्ता से बेदखल होने पर वापसी संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति दयनीय है. सत्ता वैसे लोगों के हाथ में है,जिन्होंने पशुपालन घोटाला किया है.
कभी पशुपालन घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने वाले और इस मामले को कोर्ट तक ले जाने का काम करने वालों ने ही घोटालेबाज से समझौता कर लिया है. आज उन्हीं लोगों से नीतीश कुमार ने हाथ मिला लिया है,जिनके खिलाफ कभी वह खड़ा होते थे. यह पूरी तरह से राजनीतिक पतन का उदाहरण है. इसी का नतीजा है कि राज्य में विधि-व्यवस्था चरमरा गयी है. ऐसे में विकास की बात सोचना भी बेमानी है. घोटालेबाजों का साथ देने वाले आज कह रहे हैं कि बिहार का विकास होगा. यह कैसे संभव है.
रालोसपा सांसद अरुण कुमार ने कहा कि जदयू में अब कोई कार्यकर्ता नहीं बचा है. सब अपने मान-सम्मान के लिए रालोसपा का दामन थाम रहे हैं. पिछले 10 साल में बिहार की राजनीति खंडित हुई है. रालोसपा तीन वर्षो की नहीं,बल्कि समता पार्टी की ही धारा है. जिन साथियों ने समता पार्टी में शहादत दी है. उनके लिए मशाल लेकर रालोसपा हमेशा खड़ी है. इस दौरान जदयू के कई नेता रालोसपा में शामिल हुए. मौके पर प्रवक्ता नरेश महतो व मीडिया प्रभारी अनिल यादव समेत अन्य मौजूद थे. सभा के अंत में छायाकार कृष्ण मुरारी किशन की याद में दो मिनट का मौन रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement