Advertisement
डीइओ ऑफिस नहीं पहुंचा प्रवेश पत्र
18 फरवरी से होनेवाली इंटर परीक्षा पर लग सकता है ग्रहण चार फरवरी से हड़ताल पर हैं इंटरकर्मी हर दिन चार से पांच सौ छात्र लौट रहे इंटर काउंसिल से पटना : इंटर परीक्षा 2015 की तैयारी ठप है. सात फरवरी को एडमिट कार्ड डीइओ कार्यालय भेजा जाना था. इसके बाद 8 या 9 फरवरी […]
18 फरवरी से होनेवाली इंटर परीक्षा पर लग सकता है ग्रहण
चार फरवरी से हड़ताल पर हैं इंटरकर्मी
हर दिन चार से पांच सौ छात्र लौट रहे इंटर काउंसिल से
पटना : इंटर परीक्षा 2015 की तैयारी ठप है. सात फरवरी को एडमिट कार्ड डीइओ कार्यालय भेजा जाना था. इसके बाद 8 या 9 फरवरी से स्कूल और कॉलेजों में एडमिट कार्ड बांटा जाना था. 18 फरवरी से इंटर परीक्षा की तिथि तय थी. इंटर काउंसिल के 248 एडहॉक (तदर्थ) कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से काउंसिल का काम ठप है. चार फरवरी से से इंटर काउंसिल में काम नहीं हुआ है. हर दिन सैकड़ों छात्र और अभिभावक इंटर काउंसिल काम के लिए आते हैं. काउंटर बंद होने से उनका काम नहीं हो रहा है.
कर्मचारी सुरेश कुमार ने बताया कि इंटर परीक्षा संबंधी तमाम काम एडहॉक कर्मचारी ही करते हैं. हमारा आंदोलन कई साल से चल रहा है. समायोजन के लिए उच्च न्यायालय ने भी 20 फरवरी 2013 को आदेश दिया है. बावजूद समायोजन नहीं हुआ है. एडमिट कार्ड काउंसिल में आ गया है. डीइओ कार्यालय में एडहॉक कर्मचारी ही एडमिट कार्ड पहुंचाते हैं. प्रश्नपत्र पहुंचाने का काम भी एडहॉक कर्मचारियों द्वारा किया जाता है.
अनुमोदन के बावजूद नहीं हुए नियमित : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में इंटर के आने के बाद 687 कर्मचारियों की सेवा समायोजित होनी थी. इनमें केवल 379 कर्मियों की ही सेवा समायोजित हुई जबकि शेष कर्मियों की भी सेवा समायोजित होनी थी.
इस संबंध में तदर्थ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मांगों के बाद समिति ने विभिन्न कोटि के 687 पदों का सृजन कर राज्य सरकार के पास 6 अक्तूबर 2013 को अनुमोदन के लिए भेजा था.
शिक्षा विभाग ने विभिन्न कोटि के 687 पदों पर विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त करने के बाद इसे वित्त विभाग सहमति के लिए भेज दी. वित्त विभाग ने भी सहमति दे दी. बावजूद अब तक विभाग की ओर से चिट्टी नहीं आयी है. इस बीच एडहॉक कर्मचारियों में 12 का निधन भी हो गया. कई कर्मचारी सेवानिवृत्त भी होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement