10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया बिजली बिल भुगतान के लिए 26.92 करोड़ जारी

– लघु जल संसाधन विभाग ने की पहलसंवाददाता,पटना हाइकोर्ट की फटकार के बाद सरकारी विभाग में बकाया बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस मोरचे पर पहला कदम लघु जल संसाधन विभाग ने उठाया है. विभाग ने अपनी सिंचाई और आठ जिलों की नलकूप योजनाओं के बकाया बिजली बिल भुगतान को ले […]

– लघु जल संसाधन विभाग ने की पहलसंवाददाता,पटना हाइकोर्ट की फटकार के बाद सरकारी विभाग में बकाया बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस मोरचे पर पहला कदम लघु जल संसाधन विभाग ने उठाया है. विभाग ने अपनी सिंचाई और आठ जिलों की नलकूप योजनाओं के बकाया बिजली बिल भुगतान को ले कर 26.92 करोड़ रुपये जारी किया है. लघु जल संसाधन विभाग ने कटिहार और सीवान की सिंचाई योजनाओं की लाइन न कटे. इसके लिए 1.34 करोड़ रुपये जारी किया है. इसी तरह शेखपुरा,भागलपुर,आरा,पटना,सीतामढ़ी,पूर्णिया,शिवहर और नालंदा की नलकूप योजनाओं के बिजली बिल भुगतान के लिए 25.58 करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. 10 जिलों में लघु जल संसाधन विभाग की सिंचाई और नलकूप योजना से 1.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है. लघु जल संसाधन विभाग ने एक फरवरी से ही सुखाड़ से निबटने की तैयारी शुरू कर दी है. कई जिलों के डीएम ने बंद पड़े नल कूपों को शुरू कराने के लिए लघु जल संसाधन विभाग को पत्र लिखा है. आरा,सीतामढ़ी, पूर्णिया,अरवल,शिवहर और नालंदा जिलों में नाबार्ड के सौजन्य से 92 नलकूप लगाये गये हैं,लेकिन नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने और नलकूपों के मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण छह जिलों के 65 प्रतिशत नलकूप बंद पड़े हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें