Advertisement
अब बोर्ड कर्मियों ने किया हड़ताल करने का एलान
माध्यमिक कर्मचारी संघ करेंगे आज से विरोध प्रदर्शन पटना : 18 फरवरी से इंटर व 18 मार्च से मैट्रिक की होनेवाली परीक्षा पर अब भी संकट मंडरा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के कर्मचारियों ने सोमवार को मांगें माने जाने के बाद हड़ताल वापस ले ली, लेकिन बोर्ड (माध्यमिक स्तर) के कर्मचारियों […]
माध्यमिक कर्मचारी संघ करेंगे आज से विरोध प्रदर्शन
पटना : 18 फरवरी से इंटर व 18 मार्च से मैट्रिक की होनेवाली परीक्षा पर अब भी संकट मंडरा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के कर्मचारियों ने सोमवार को मांगें माने जाने के बाद हड़ताल वापस ले ली, लेकिन बोर्ड (माध्यमिक स्तर) के कर्मचारियों ने हड़ताल का एलान कर मुश्किल बढ़ा दी. वे मंगलवार से तीन दिनों तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद 7 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर्मचारी संघ के 150 कर्मचारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया.
संघ के महामंत्री राजीव रंजन कुमार ने बताया कि माध्यमिक प्रभाग में कर्मचारियों को प्रोन्नति नहीं दी गयी है. जब तक प्रोन्नति का लाभ हमें नहीं मिलेगा, तब तक हम विरोध करेंगे. 3 से 5 फरवरी तक काला बिल्ला लगा कर कलमबंद विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद 6 फरवरी को तमाम कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. 9 फरवरी को समिति कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद भी अगर मांग नहीं मानी गयी, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी चले जायेंगे.
अध्यक्ष-सचिव ने की वार्ता : उधर, सोमवार को इंटर काउंसिल के कर्मचारियों के साथ अध्यक्ष और सचिव की बैठक हुई. बैठक में लंबे अरसे से कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को उनका वास्तविक पद देने की मांग मान ली गयी है. मांग मान देने के आश्वासन के बाद इंटर काउंसिल कर्मचारियों ने आंदोलन को वापस ले लिया है.
इंटर कर्मचारी संघ के महासचिव संजय कुमार मिश्र ने बताया कि 23 जनवरी से हम अपनी मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे थे. लेकिन, सोमवार को आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया है. वार्ता में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार, उपाध्यक्ष नरेश कुमार व राम प्रसाद कुशवाहा, संजय सिंह, अनिल कुमार सिंह, अवनी कुमार दूबे शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement