भेल्दी के सरलपुर गांव के थे शहीद मनोज सिंह कश्मीर में आतंवादियों से लड़ते हुए दी प्राणों की आहूतिनोट: फोटो नंबर 2 सीएचपी 13 है कैप्सन होगा- रोते विलखते शहीद के परीजनसंवाददाता-भेल्दी (सारण). सारण के धरती का एक और लाल अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया. कश्मीर के बारामुल्ला में आतंकवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में सारण का लाल व सीआरपीएफ में हवलदार के बाद पर तैनात मनोज सिंह शहीद हो गये. भेल्दी थाना क्षेत्र केेेेेेेेे संदलपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह पुत्र 1991 में सीआरपीएफ में जवान के रूप में योगदान करते हुए देश सेवा को संकल्प लिया था. सोमवार को सुबह में शहीद मनोज सिंह की पत्नी बबीता सिंह को जैसे ही सीआरपीएफ के सीओ द्वारा फोन पर श्री सिंह के शहादत की खबर दी गयी. घर में कोहराम मच गया. खबर सुनने के साथ ही पत्नी बबिता के आंखें के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहें थे. वहीं उनके बच्चों का भी रो-रोक कर बुरा हाल था. उधर मनोज की शहादत की खबर फैलते ही पूरा गांव का माहोल गमगीन हो गया है.
देश की रक्षा में सारण का एक और सपूत हुआ शहीद
भेल्दी के सरलपुर गांव के थे शहीद मनोज सिंह कश्मीर में आतंवादियों से लड़ते हुए दी प्राणों की आहूतिनोट: फोटो नंबर 2 सीएचपी 13 है कैप्सन होगा- रोते विलखते शहीद के परीजनसंवाददाता-भेल्दी (सारण). सारण के धरती का एक और लाल अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया. कश्मीर के बारामुल्ला में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement