पटना: राजापुर पुल के पास सरस्वती इन्क्लेब के पांचवें फ्लोर पर डीआरसीएसपी के नाम से कंपनी खोल कर डाटा फीडिंग का काम करानेवाला एमडी फरार हो गया है. तीन महीने से सात हजार के वेतनमान पर काम कर रहे 40 डाटा इंट्री ऑपरेटरों को अब तक सैलरी नहीं दी गयी है. ऑपरेटरों का 8.40 लाख बकाया हो गया है.
ऑपरेटरों को फोन पर पहले पैसा देने से आना-कानी की गयी और बाद में दो चेक दिये गये जो बाउंस हो गये हैं. अब ऑपरेटरों को धमकी दी जा रही है.
सभी ऑपरेटरों ने शनिवार को सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे से मिले. शास्त्रीनगर थाने में पहुंचे सिटी एसपी मध्य शिवदीप वामन लांडे से डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने मुलाकात की. ऑपरेटर अजीत मिश्र व कुमार राजन ने दानापुर निवासी कंपनी के एमडी सूर्यमणि पर वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है.
दोनों चेक कर गये बाउंस, एमडी फरार
करीब एक माह पहले एमडी कंपनी ऑफिस में ताला लगा कर फरार हो गया है. उसके द्वारा दिये गये दोनों चेक भी बाउंस कर गये हैं. मामले को लेकर ऑपरेटर शनिवार को बुद्धा कॉलोनी थाने गये थे. उन्हें पता चला कि सिटी एसपी शास्त्री नगर थाने पहुंचने वाले हैं, तो वे सभी वहां पहुंच गये. डाटा ऑपरेटरों ने उनसे एमडी पर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में सिटी एसपी ने तत्काल बुद्धा कॉलोनी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को सूर्यमणि के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.