बचाव करने पहुंचे विजय साव व नगीना साव को भी पीटा गया. जब आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में जुट गये, तो हमलावर भाग निकले. पुलिस ने संजीवन, मंटू, संटू, मान सिंह व राणा प्रताप को पकड़ लिया, जबकि दुलारचंद यादव, रंजीत कुमार व तीन अज्ञात व्यक्ति भाग निकले.
Advertisement
बरात में युवतियों से छेड़छाड़, हंगामा
बाढ़: स्थानीय बुढ़नीचक गांव में शुक्रवार की देर रात बरात देखने पहुंची मुहल्ले की युवतियों के साथ मनचलों ने छेड़खानी की. साथ ही शिकायत करने गये तीन लोगांे को रॉड से पीट कर अधमरा कर दिया गया. तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार […]
बाढ़: स्थानीय बुढ़नीचक गांव में शुक्रवार की देर रात बरात देखने पहुंची मुहल्ले की युवतियों के साथ मनचलों ने छेड़खानी की. साथ ही शिकायत करने गये तीन लोगांे को रॉड से पीट कर अधमरा कर दिया गया. तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया है.
बुढ़नीचक मिल्की पर गांव में महेंद्र पंडित की लड़की की शादी में बरात की द्वार पूजा हो रही थी. इसी दौरान दुलारचंद यादव के मकान में रहनेवाले किरायेदारों ने युवतियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब अशोक कुमार शिकायत करने दुलारचंद के घर पर गये , तो दुलारचंद यादव और उसके पुत्र रंजीत कुमार ने उसे रॉड से पीटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement