रोहतास में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त किया. मनरेगा की समीक्षा में पता चला कि पिछले माह के अंत तक स्वीकृत 48119 योजनाओं में से 6505 पूरी कर ली गयी हैं और 41657 योजनाओं पर काम चल रहा है. इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत 176465 योजनाओं में से 52121 पूरी कर ली गयी हैं व 1,24,344 पर काम चल रहा है.
Advertisement
प्रमंडलीय आयुक्त ने योजनाएं जल्द पूरी करने का दिया निर्देश
पटना: पटना प्रमंडल के सभी छह जिलों की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को हुई. आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सभी जिलों से एक-एक कर रिपोर्ट मांगी और योजनाओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. रोहतास में पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त किया. मनरेगा की समीक्षा में पता चला कि […]
पटना: पटना प्रमंडल के सभी छह जिलों की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को हुई. आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सभी जिलों से एक-एक कर रिपोर्ट मांगी और योजनाओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया.
सहयोग नहीं करनेवाले बैंकों से तोड़ें नाता : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि जो बैंक सहयोग नहीं कर रहे, उनसे अपना कार्य हटायें. चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के तहत चापाकल, सोलर लाइट संस्थापन आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने नालंदा जिले में अब तक 80 प्रतिशत उपलब्धि पर संतोष प्रकट किया. आयुक्त ने कपरूरी ठाकुर छात्रवास व महादलित टोलों में सामुदायिक भवन का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया. अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना के तहत पांच जिलों रोहतास, नालंदा, बक्सर, भोजपुर और कैमूर जिलों में शत-प्रतिशत राशि वितरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पटना के डीडीसी को अगले माह के अंत तक राशि बांट देने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement