पटना. आजादी के बाद 67 साल में राज्य में सरकारी क्षेत्र में 101 अनुमंडलों में महज 48 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) खोले गये. इधर मांझी सरकार के आठ माह के कार्यकाल में शेष 53 अनुमंडलों में नये आइटीआइ खोलने की पहल आरंभ की गयी है. चरणबद्ध तरीके से स्थापित होनेवाले आइटीआइ पर करीब छह अरब 36 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. इसका प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जा रहा है. वर्ष 2014 के पहले राज्य में 63 सरकारी आइटीआइ थे. नयी सरकार में आठ आइटीआइ को पहले ही मंजूरी दे दी गयी है, जबकि 53 अनुमंडलों में आइटीआइ खोलने की पहल शुरू हो गयी है. श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि इसके लिए विश्व बैंक से लोन लेने पर भी विचार किया जा रहा है. इन अनुमंडलों में स्थापित होंगे आइटीआइ : अररिया, दाउदनगर, मंझौल, बलिया, बखरी, तेघरा, मोहनिया, कहलगांव, नवगछिया, डुमरांव, बेनीपुर, बिरौल, अरेराज, रक्सौल, सिकरहना, पकड़ीदयाल, शेरघाटी, बथानी, गोपालगंज, जहानाबाद, मनिहारी, गोघरी, उदाकिशुनगंज, जयनगर, झंझारपुर, फुलपरास, हवेली खड़गपुर, तारापुर, पूर्वी मुजफ्फरपुर, राजगीर, रजौली, बाढ़, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज, बनमनखी, धमदाहा, वैशी, सासाराम, विक्रमगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दलसिंहसराय, पटोरी, रोसड़ा, सोनपुर, पुपरी (सारण), बेलसंड, पुपरी (सीतामढ़ी), महाराजगंज, निर्मली, त्रिवेणीगंज, महनार, महुआ व नरकटियागंज.
BREAKING NEWS
53 अनुमंडलों में खुलेंगे आइटीआइ
पटना. आजादी के बाद 67 साल में राज्य में सरकारी क्षेत्र में 101 अनुमंडलों में महज 48 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) खोले गये. इधर मांझी सरकार के आठ माह के कार्यकाल में शेष 53 अनुमंडलों में नये आइटीआइ खोलने की पहल आरंभ की गयी है. चरणबद्ध तरीके से स्थापित होनेवाले आइटीआइ पर करीब छह अरब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement