होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग लेंगी Shelter home की 30 और लड़कियां, नये साल में जायेंगी बेंगलुरु

इस योजना के तहत 14 लड़कियों को बेंगलुरु स्थित यूरेडियन एकेडमी में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा व ट्रेनिंग के लिए भेजा है.

By Prabhat Khabar | December 30, 2020 9:41 AM

पटना. समाज कल्याण विभाग ने होम में रहने वाली लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा व ट्रेनिंग के लिए भेजेगी, जिसकी शुरुआत मंगलवार को हुई है.

इस योजना के तहत 14 लड़कियों को बेंगलुरु स्थित यूरेडियन एकेडमी में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा व ट्रेनिंग के लिए भेजा है.

वहीं, 30 और लड़कियों को नये वर्ष में भेजने की तैयारी भी की गयी है, ताकि लड़कियां बाहरी दुनिया को देख सकें और खुद के पैरों पर खड़ा हो सकें.

ट्रेनिंग के बाद तीन साल तक हर माह मिलेंगे दो-दो हजार रुपये

बेंगलुरु होटल मैनेजमेंट के लिए गयीं लड़कियों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद तुरंत प्लेसमेंट मिले इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है.

वहीं, समाज कल्याण विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद राज्य सरकार की ओर से इन लड़कियों को हर माह तीन साल तक दो-दो हजार मिल सके, ताकि उनके जीवनयापन में और मदद हो सके.

इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. लड़कियां स्वाबलंबी हो सकें इसके लिए सरकार हर प्रयास कर रही है. होम में रहनेवाली लड़कियों का इस पहल से जीवन संवर सकेगा.

निगरानी के लिए अधिकारियों को भेजा जायेगा बेंगलुरु

रिमांड होम की लड़कियां पहली बार ट्रेनिंग के लिए अकेले गयी हैं. ऐसे में समाज कल्याण विभाग ने निर्णय लिया है कि इनकी निगरानी के लिए एक महिला अधिकारी को वहां भेजा जायेगा. जहां लड़कियों से बात करेंगी और विभाग को रिपोर्ट करेंगी.

वहीं, महिला अधिकारियों को यह भी जिम्मेदारी दी गयी है कि वे साप्ताहिक सभी लड़कियों से वीडियो कॉल कर बात करें, ताकि उन्हें वहां किसी तरह की परेशानी नहीं हो और वह खुद को अकेला महसूस नहीं करें.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version