इसमें तान्या, प्राची पांडे व दामिनी क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. पहले स्थान पर रहनेवाली तान्या अब मुंबई में होनेवाले फेमिना मिस इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी. ज्ञात हो कि ‘कैंपस प्रिंसेस’ का ताज जीतनेवाली प्रतिभागी ही मिस इंडिया में हिस्सा ले सकेगी. आयोजकों ने बताया कि चुने जानेवाली इस प्रतिभागी को फिनाले के लिए वाइल्ड कार्ड इंट्री भी मिल सकती है. मिस इंडिया के लिए हुए ऑडिशन में जज के रूप में 2013 में मिस अर्थ रह चुकी शोभिता धुलिपाला थीं.
Advertisement
तान्या बनीं कैंपस प्रिंसेस, अब मिस इंडिया में दावेदारी
पटना: आइआइटी पटना कैंपस में आयोजित टेक्निकल फेस्टिवल ‘अन्वेषा’ का दूसरा दिन प्रतिभा और सुंदरता के नाम रहा. चार दिनों तक चलनेवाले इस फेस्टिवल के दूसरे दिन शुक्रवार को ‘कैंपस प्रिंसेस’ इवेंट का आयोजन किया गया. इसके साथ ही ‘अन्वेषा’ में ही फेमिना मिस इंडिया के लिए ऑडिशन का आयोजन भी हुआ. इसमें तान्या, प्राची […]
पटना: आइआइटी पटना कैंपस में आयोजित टेक्निकल फेस्टिवल ‘अन्वेषा’ का दूसरा दिन प्रतिभा और सुंदरता के नाम रहा. चार दिनों तक चलनेवाले इस फेस्टिवल के दूसरे दिन शुक्रवार को ‘कैंपस प्रिंसेस’ इवेंट का आयोजन किया गया. इसके साथ ही ‘अन्वेषा’ में ही फेमिना मिस इंडिया के लिए ऑडिशन का आयोजन भी हुआ.
रैंप पर दिखा अदा का जलवा
‘अन्वेषा’ के पीआरओ दीक्षांत ने बताया कि इस इवेंट के लिए देश की सभी मेट्रो सिटी के साथ अन्य शहरों में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में से चुनी गयी लड़कियों को पटना आइआइटी में आयोजित इस कार्यक्रम में जलवा दिखाने का मौका मिला. इस ऑडिशन के लिए बिहार के साथ दिल्ली, यूपी के अलावा कई दूसरे राज्यों से करीब 60 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 30 का सेलेक्शन पहले दौर में किया गया. इन तीस में से बीस प्रतिभागियों को चयन अंतिम रूप से पटना में ऑडिशन के लिए किया गया.
फैशन शो का भी आयोजन
‘अन्वेषा’ के दूसरे दिन फैशन शो का भी आयोजन किया गया. ‘वर्व’ फैशन शो इवेंट के नाम से हुए इस कार्यक्रम में निफ्ट पटना सेंटर के स्टूडेंट्स ने कला और सुंदरता का बखूबी जलवा दिखाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement