चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर किसी तरह की किच-किच नहीं होगी. लोकसभा चुनाव की तरह विधान सभा चुनाव में भी एनडीए के घटक दलों के बीच आपसी बातचीत से मामला सुलझा लिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंतर्कलह से बिहार सरकार किसी भी समय गिर सकती है. सरकार को कोई क्या गिरायेगा खुद वह ताश के पत्ते की तरह डोल रही है. लालू प्रसाद,नीतीश कुमार व जीतन राम मांझी अलग-अलग कुछ लोगों के साथ मीटिंग कर अपने को बड़े नेता कहलाने में लगे हैं.
Advertisement
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा चुनाव : रामविलास
पटना: बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव होगा. एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला आपस में तय किया जायेगा. कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं होने पर राज्यपाल को इंटरफेयर करना पड़ा है. केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी. उन्होंने कहा […]
पटना: बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव होगा. एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला आपस में तय किया जायेगा. कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं होने पर राज्यपाल को इंटरफेयर करना पड़ा है. केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है और उसके नेता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अगला विधान सभा चुनाव लड़ा जायेगा.
जिस तरह हरियाणा और झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़ कर सरकार बनाने का काम हुआ उसी तरह बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी. वैसे एक तरह से एनडीए की सरकार बन चुकी है. केवल समय का इंतजार हो रहा है. बिहार में सीएम के सवाल पर पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी तय करेंगे.
राज्यपाल का रिपोर्ट मांगना गंभीर मामला
राज्य में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्यपाल का सरकार से रिपोर्ट मांगना गंभीर मामला है. ऐसे राज्यपाल सरकार के काम-काज में इंटरफेयर नहीं कर रहे हैं, लेकिन कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होने पर इंटरफेयर करना पड़ा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अजीजपुर की घटना,आरा में बम ब्लास्ट के साथ ही हत्या व बलात्कार की घटना में वृद्धि मामले में राज्यपाल का हस्तक्षेप करना कम बात नहीं है. इसे लेकर राज्यपाल हाथ पर हाथ धर कर बैठ नहीं सकते हैं.मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी समेत कई नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement