23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक सौहर्द बिगाड़ने की कोशिश: नीतीश

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पार्टी के विजन और मिशन के बारे में नेताओं को बताया. उन्होंने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. आज उदारवादी हिंदू का […]

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को 7, सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पार्टी के विजन और मिशन के बारे में नेताओं को बताया. उन्होंने कहा कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है.

आज उदारवादी हिंदू का मुकाबला कट्टरपंथी हिंदुओं से है. उनसे सतर्क रहने की जरूरत है. किसी भी देश को धर्मनिरपेक्षता आगे बढ़ाती है. कट्टरता से देश का कल्याण नहीं हो सकता है. नीतीश ने कहा कि नये किस्म का प्रचार अभियान चल रहा है. उससे मुकाबला करने के लिए नये किस्म की तैयारी करनी होगी और अपने को अपडेट करना होगा. प्रशिक्षण में जो जानकारी दी जायेगी उसे बूथ स्तर तक के अपने कार्यकर्ताओं को बताना होगा और उन्हें भी पार्टी की नीतियों का प्रशिक्षण देना होगा. 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को टास्क दिये गये हैं.

पार्टी के मंत्री, विधायक, विधान पार्षदों को अपने समर्थकों को लाने का टास्ट दिया गया है. बुधवार को प्रशिक्षण के दौरान नेताओं को नेतृत्व करने की क्षमता, सोशल मीडिया का लाभ, सफल टीम के गुण व लोक व्यवहार में कुशलता पाने, बूथ मैनेजमेंट, मोटिवेशन और सफलता के सिद्धांत के बारे में बताया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि भाजपा समाज का वातावरण दूषित कर रही है. मुजफ्फरपुर के बाद सासाराम-सीवान की घटना से यह साफ लग रहा है. केंद्र सरकार को तारीफ वाला काम करना चाहिए. इसकी उम्मीद विपक्षी होने के बाद भी हम करते हैं, लेकिन केंद्र में जिस पार्टी की सरकार है, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार में कहते हैं कि बिहार को तभी पैसा और स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिया जायेगा, जब भाजपा की सरकार होगी. यह कहां का इंसाफ है. प्रशिक्षण में सांसद हरिवंश ने दो विषयों ‘जदयू की प्रासंगिकता’ और ‘दावं पर किसान व देश’ पर नेताओं को टिप्स दिये. वहीं, विधान पार्षद डॉ रामवचन राय ने सर्वधर्म पर अपनी बात रखी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रशिक्षण प्रभारी सह महासचिव सुनील कुमार, नवीन कुमार आर्य, विधान पार्षद संजय गांधी, नैयाज अहमद, पूर्व सांसद अजरुन राय आदि उपस्थित थे.

30 जनवरी से आठ फरवरी तक होगा प्रशिक्षण
पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जिला से प्रदेश तक के जदयू नेताओं व पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बुधवार को प्रशिक्षण पूरा होगा. इसके बाद 30 जनवरी से आठ फरवरी तक लगातार एक-एक दिन का प्रशिक्षण होगा. इसमें जिला स्तर के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भाग लेंगे. उन्हें पार्टी की नीति, सिद्धांतों के अलावा नेतृत्व करने की क्षमता, सोशल मीडिया का लाभ, सफल टीम के गुण व लोक व्यवहार में कुशलता पाने, बूथ मैनेजमेंट, मोटिवेशन और सफलता के सिद्धांत के बारे में बताया जायेगा. साथ ही भाजपा से मुकाबला करने के लिए भी जानकारी दी जायेगी. सभी को जिलों से संबंधित दस्तावेज और सीडी भी दिया जायेगा, जिसमें बिहार से किये गये वादों से केंद्र के मुकरने की बात है. उन दस्तावजों के आधार पर ही जिलों के ये नेता अपने प्रखंड व पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर सकेंगे. आठ फरवरी के बाद 15 फरवरी को गांधी मैदान में होने वाले जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में पार्टी नेता-कार्यकर्ता लग जायेंगे. इसके बाद फिर से प्रशिक्षण का कार्यक्रम तय होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें