23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबल काटनेवाले सात अपराधी पकड़े गये

पटना: फतुहा स्थित बिजली पावर हाउस के पास अपराध की योजना बना रहे सात शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक पिकअप वैन व एक केबल काटने का औजार बरामद किया गया है. अपराधियों ने पुलिस को देख फायरिंग की और फिर पिकअप वैन […]

पटना: फतुहा स्थित बिजली पावर हाउस के पास अपराध की योजना बना रहे सात शातिर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक पिकअप वैन व एक केबल काटने का औजार बरामद किया गया है.

अपराधियों ने पुलिस को देख फायरिंग की और फिर पिकअप वैन पर सवार होकर भागने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस ने सभी अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों में रामानंद प्रसाद (जगनंदपुर, फतुहा), कारे बिंद (लाकी, चकिया, बेगूसराय), रोहित निषाद (शिवनगर, मरांची), रामाज्ञा कुमार (बासदेवपुर, बेगूसराय), घोघन पासवान (पशपुरा, बेगूसराय), बहादुर निषाद (लभकी, चकिया, बेगूसराय) व संजय निषाद (पिपरिया, लखीसराय) शामिल हैं. गिरोह का सरगना रामानंद प्रसाद है और पहले भी ट्रक लूट व फायरिंग करने के मामले में जेल जा चुका है.

इसके अलावा अन्य अपराधी भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं. यह गिरोह फतुहा से लेकर बाढ़ एनटीपीसी इलाके तक सक्रिय था और केबल तार काटने के साथ ही महंगे उपकरण को लगातार गायब कर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना था. केबल गायब होने के कारण इलाके में टेलीफोन व बिजली बाधित होने की समस्या भी आ रही थी. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि इन लोगों से अभी पूछताछ की जा रही है कि केबल तार की चोरी करने के बाद उसे कहां बेचते थे. उन्होंने कहा कि खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.
पुलिस पहुंची, तो फायरिंग कर भागे
एसएसपी जितेंद्र राणा को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी फतुहा बिजली पावर हाउस के पास अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में फतुहा डीएसपी अनोज कुमार व फतुहा थानाध्यक्ष बीके शाही की टीम ने इलाके की घेराबंदी की और मौके से कारे बिंद व रोहित निषाद को पकड़ लिया. लेकिन बाकी पांच अपराधी में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पिकअप वैन पर सवार हो कर भागने लगे. पुलिस की टीम ने उन अपराधियों को एक किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें