10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी घाट में बन रहा पीरबहोर थाने का ओपी-सं

ओपी में तैनात होंगे 17 पुलिस पदाधिकारी व जवान पदों के सृजन के लिए की जा रही कार्रवाई संवाददाता, पटना एनआइटी के पास गांधी घाट में पीरबहोर थाने का एक नया ओपी बनाया जा रहा है. इसमें एक अवर निरीक्षक, एक सहायक अवर निरीक्षक, तीन हवलदार व 12 सिपाहियों की तैनाती की जायेगी. इन पदों […]

ओपी में तैनात होंगे 17 पुलिस पदाधिकारी व जवान पदों के सृजन के लिए की जा रही कार्रवाई संवाददाता, पटना एनआइटी के पास गांधी घाट में पीरबहोर थाने का एक नया ओपी बनाया जा रहा है. इसमें एक अवर निरीक्षक, एक सहायक अवर निरीक्षक, तीन हवलदार व 12 सिपाहियों की तैनाती की जायेगी. इन पदों के सृजन के लिए गृह (आरक्षी) विभाग ने महालेखाकार को पत्र लिखा है. इस ओपी के तहत पीरबहोर थाने के गोलक पुर, ईमलीतल, समसहाय लेन, अमानत कॉलोनी, ठठेरी बाजार, गांधी चौक, यूनिवर्सिटी क्वार्टर, सूढ़ी टोला, उत्तरी गली, एनआइटी छात्रावास, इंजीनियरिंग कॉलेज, सायंस कॉलेज व बालू घाट मोहल्ले शामिल होंगे. क्यों किया जा रहा ओपी का सृजनगांधी घाट अभी एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल बन गया है. इसके पश्चिम में सायंस कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर व छात्रावास, उत्तर में गंगा नदी व पर्यटन विभाग का स्थल और दक्षिण में एनआइटी मुख्य भवन स्थित है. गांधी घाट के उत्तर में गंगा दियारा क्षेत्र है, जो सारण जिले से सटा है. गांधी घाट और पीरबहोर थाने के बीच की दूरी करीब तीन किमी है. इस इलाके में काफी सघन आबादी है. गांधी घाट स्थित पर्यटन विभाग द्वारा चलायी जा रही गंगा विहार योजना के अंतर्गत यहां आनेवाले देशी व विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा, ऐतिहासिक शैक्षणिक संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों व छात्रों की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से ओपी का सृजन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें