हसनपुरा (सीवान). रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एमएच नगर थाना क्षेत्र के हरपुर कोटवा इस्लामपुर चौराहे पर विसर्जन जुलूस ले जाने को लेकर हुए हंगामे के बाद तनाव व्याप्त है. रोक के बावजूद जबरन मुख्य मार्ग से ही जुलूस ले जाने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग व अश्रु गैस के गोले छोड़ने पड़े, जिसके चलते प्रतिमा को मुख्य मार्ग पर ही छोड़ कर ग्रामीण भाग खड़े हुए. सूचना के बाद मौके पर डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी विकास वर्मन सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर जमे हैं. पथराव में एसपी भी घायलपुलिस टीम पर पथराव में सीवान एसपी विकास वर्मन को भी चोटें आयी है. वहीं, दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी विकास वर्मन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. गांव में पुलिस बल तैनात है. अराजक तत्वों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव और हवाई फायरिंग से तनाव
हसनपुरा (सीवान). रविवार को मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एमएच नगर थाना क्षेत्र के हरपुर कोटवा इस्लामपुर चौराहे पर विसर्जन जुलूस ले जाने को लेकर हुए हंगामे के बाद तनाव व्याप्त है. रोक के बावजूद जबरन मुख्य मार्ग से ही जुलूस ले जाने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement