7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए हाहाकार

दो दिनों से जला है जलापूर्ति पंप का ट्रांसफॉर्मर पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित बोरिंग के ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को जल गया है. इस कारण से एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. पेयजल संकट ङोल रहे लोगों का कहना है कि शनिवार तक पानी की आपूर्ति […]

दो दिनों से जला है जलापूर्ति पंप का ट्रांसफॉर्मर
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित बोरिंग के ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को जल गया है. इस कारण से एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है.
पेयजल संकट ङोल रहे लोगों का कहना है कि शनिवार तक पानी की आपूर्ति सुचारु ढंग से बहाल नहीं हुई, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन होगा. इधर, जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम शुरू किया गया है. शनिवार से पानी की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी.
इन मुहल्लों में संकट
दरअसल, चौकशिकारपुर नालापर स्थित बोरिंग पंप से जुड़े तीन वार्डो के एक दर्जन मुहल्ले में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. इसमें रसूलपुर, हरनाहा टोला, फसाद की मैदान,दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन व चौकशिकारपुर समेत अन्य मुहल्ले हैं. जहां पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है.
जलापूर्ति पंप बंद रहने की स्थिति में पीने के पानी के लिए 20 हजार आबादी को चक्कर लगाना पड़ रहा है.नौजर कटरा बोरिंग तीन घंटा बंद : वार्ड संख्या 59 की नौजर कटरा बोरिंग में भी बिजली के एक फेज का लाइन नहीं आने से शुक्रवार की सुबह छह बजे से नौ बजे तक बोरिंग बंद रही. हालांकि,पार्षद मुमताज जहां ने गड़बड़ी की सूचना जल पर्षद को दी. सूचना के बाद पहुंचे मैकेनिकल गैंग ने मरम्मत कर गड़बड़ी को दूर किया और पंप को चालू कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें