Advertisement
प्रबंधक कमेटी की बैठक सात व 20 को
ओहदेदार को जिला व सत्र न्यायाधीश का आदेश पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी लंबित बैठक बुलाने का आदेश तख्त के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश ने दिया है. ओहदेदारों को दिये आदेश में कस्टोडियन ने कहा कि है कि सात फरवरी […]
ओहदेदार को जिला व सत्र न्यायाधीश का आदेश
पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी लंबित बैठक बुलाने का आदेश तख्त के कस्टोडियन व पटना के जिला व सत्र न्यायाधीश ने दिया है.
ओहदेदारों को दिये आदेश में कस्टोडियन ने कहा कि है कि सात फरवरी को बजट के लिए बैठक करायें, जबकि 20 फरवरी को पदधारकों का चुनाव कराने को कहा गया है. महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि कस्टोडियन के आदेश का अनुपालन किया जायेगा.
इधर सूत्रों की मानें तो न्यायाधीश ने आदेश में यह भी कहा है कि सदस्य आपस में बयानबाजी करने से परहेज करें. बताते चलें कि बीते 16 जनवरी को तख्त साहिब के संविधान की धारा 25 के तहत पांचों सदस्यों कंवलजीत कौर, शैलेंद्र सिंह, प्रीतपाल सिंह,सरजिंदर सिंह व गुरेंद्रपाल सिंह ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र के माध्यम से 28 जनवरी को तख्त साहिब के कॉन्फ्रेंस हाल में बैठक बुलायी थी. हालांकि, जानकारों की मानें तो कस्टोडियन के निर्देश के बाद अब यह बैठक नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement