23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी के विचारों को रौंद रहे विरोधी : रघुवंश

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विरोधी अब उनके विचारों को राजनीति के लिए रौंद रहे हैं. ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है. कर्पूरी जी के प्रति सम्मान का ही प्रतिफल है कि आज हर ओर उनके प्रति श्रद्घा दिख रही है. कर्पूरी […]

पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विरोधी अब उनके विचारों को राजनीति के लिए रौंद रहे हैं. ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है.
कर्पूरी जी के प्रति सम्मान का ही प्रतिफल है कि आज हर ओर उनके प्रति श्रद्घा दिख रही है. कर्पूरी जी के अनुसार सामाजिक, आर्थिक और क्षेत्रीय विषमता को दूर कर समाज का बेहतर निर्माण किया जा सकता है. उनकी सोच थी कि गरीबी दो तरह की होती है एक मानसिक और दूसरी आर्थिक. दोनों को दूर करने के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने होंगे.
वह प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर ‘ वर्तमान राजनीतिक परिवेश में जननायक कर्पूरी ठाकुर के समाजवादी विचार की प्रासंगिकता ’ पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजद ही कर्पूरी जी की विरासत का असली संरक्षक है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि आज लोकतंत्र खतरे में है. समाजवादी आंदोलन के माध्यम से ही सांप्रदायिकता का बेहतर ढंग से मुकाबला हो सकता है.
राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने कर्पूरी जी के विचार को हर स्तर पर ले जाने की आवश्यकता बतायी. मौके पर पूर्व सांसद आलोक कुमार मेहता, प्रवक्ता एजाज अहमद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रो रामदेव भंडारी, विधायक प्रो अब्दुल गफूर, प्रो चंद्रशेखर, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, पूर्व विधायक धर्मेद्र प्रसाद यादव, सुधांशु शेखर भास्कर, शिवचंद्र राम, प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, शक्ति सिंह यादव, मनीष यादव, मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता, महासचिव निराला यादव, बबन यादव, वासुदेव प्रसाद यादव, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, सुनील यादव, खुर्शीद आलम सिद्दीकी आदि थे.
सनोज यादव, अनील जायसवाल, भाई अरुण कुमार व आस्तिक शर्मा समेत कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें