Advertisement
बांका में बैंक से लूटे तीन लाख, फोड़े बम
लुटेरों ने कैशियर व चपरासी को गोली मारी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार नौ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम लूट के बाद रास्ते में भी बम फेंका दो राहगीर भी हुए जख्मी बांका : करीब नौ से 10 हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को करीब चार बजे स्टेट बैंक की दुधारी शाखा में लूटपाट को अंजाम […]
लुटेरों ने कैशियर व चपरासी को गोली मारी
तीन मोटरसाइकिलों पर सवार नौ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
लूट के बाद रास्ते में भी बम फेंका दो राहगीर भी हुए जख्मी
बांका : करीब नौ से 10 हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को करीब चार बजे स्टेट बैंक की दुधारी शाखा में लूटपाट को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने बैंक कैशियर व चपरासी को गोली मार दी और तीन लाख रुपये लूट लिये. कैशियर श्याम लाल मुमरू को दो गोलियां लगी हैं- एक गले के पास और दूसरी हाथ में. चपरासी कपिल यादव को पैर में गोली लगी है.
दोनों को स्थानीय सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बम और गोली चलाते हुए पश्चिम (पोखरिया) की ओर फरार हो गये.
लूट के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने रास्ते में भी बमबाजी की. जहां भी लोग मिले, वहां बम पटक दिया. इस कारण दो राहगीर भी बमबाजी में जख्मी हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब पौने चार बजे तीन मोटरसाइकिलों से तीन-तीन की संख्या में सवार होकर अपराधी मौके पर पहुंचे. चार अपराधी बैंक के अंदर गये.
शेष बैंक के बाहर ही रुक गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी अपराधी काले कपड़े से अपना मुंह ढंके हुए थे और हथियार से लैस थे. अपराधियों के पास झोले में बम थे, जिससे वे फेंक रहे थे. घटना के वक्त बैंक में 20 से 25 लोग उपस्थित भी थे.
10 मिनट में किया काम तमाम
गार्ड ने बताया कि करीब 10 मिनट के अंदर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए बैंक के गेट पर, पास के पप्पू साह के गेट पर बमबाजी की. इसके बाद दुधारी चौक के पास बंजरंगबली मंदिर पर भी बम फेंका.
पास खड़े धान लदे ट्रक पर भी बम फेंका. वहीं, बीएम कोचिंग सेंटर से पढ़ कर लौट रहे होरिल साह (14 वर्ष) पर भी अपराधियों ने बम से हमला किया. अपराधी ने शंकरपुर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों पर बम से हमला किया, जिसमें बीच वाले के पैर पर बम लगा
फ्लैश बैक
बैंक के लूटे थे 50 लाख
बेगूसराय. छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक के कैश वैन से सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े 50 लाख रुपये लूट लिये थे.
इस दौरान अपराधियों ने वैन में तैनान होमगार्ड के जवान को गोली मार कर घायल दिया और उसकी राइफल भी लूट ली. घटना बैंक की शाखा के ठीक सामने हुई. कैश बेगूसराय स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय से लाया जा रहा था. यूको बैंक, छौड़ाही के प्रधान खजांची ने प्रधान कार्यालय से राशि लेकर गार्ड और चालक आ रहे हैं.
बैंक के कैश वैन से लूटे एक करोड़
पटना/फतुहा : फतुहा थाने के भिखुआ गांव के पास निर्माणाधीन फोर लेन पर 13 मई की दोपहर 12 बजे यूनियन बैंक के कैश वैन से अपराधियों ने एक करोड़ रुपये भरा बॉक्स लूट लिया था.
साथ ही अपराधियों ने वैन में मौजूद गार्ड संजय कुमार की बंदूक भी छीन ली थी. वैन पटना से कैश लेकर जमुई जा रहा था. अपराधी बोलेरो में सवार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement