पटना: पूर्व सांसद साधु यादव के घर दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री के शामिल होने के बाद जदयू में उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार की रात मांझी सरकार के मंत्री श्याम रजक के घर पर हुए भोज के बाद बयानबाजी फिर तेज हो गयी है. भोज के मेजबान और मेहमान मंत्रियों ने एक सुर में कहा कि हमारे एक ही नेता नीतीश कुमार हैं.
वहीं, भोज में नहीं बुलाये गये मंत्री वृशिण पटेल और नरेंद्र सिंह ने गुरुवार को मीडिया के सामने पार्टी नेतृत्व पर अपनी भड़ास निकासी.मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ बांका में मंदार महोत्सव में जाने के पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के वरीय नेता हैं. अब वे ही तय करें कि पार्टी को चलाना है या फिर विध्वंस की ओर ले जाना है. पार्टी के कुछ नेता ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिसे सुन कर उन्हें तरस आता है.
उन्होंने बांका में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंच से बिना किसी का नाम लिये कहा कि कुछ लोगों को मांझी के नाम से पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मांझी जनता के लिए जी रहे हैं और मरेंगे भी जनता के लिए. उस वक्त मंच पर श्याम रजक मौजूद थे. इधर, पटना में जमे शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि जब अपनी ताकत रहेगी और उससे दूसरे लोग जुड़ेंगे, तो उसमें ज्यादा मजबूती होगी. लेकिन, अगर हम अपने घर में ही कमजोर हो जायेंगे, तो दूसरे की ताकत हमें कैसे मिलेगी. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को बदलने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम फिलहाल निश्चितता में हैं और हमें अनिश्चितता की ओर नहीं जाना चाहिए.
दूसरी ओर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि किसी पार्टी में नेता एक ही होता है. जदयू में सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. बाकी जो लोग हैं, उनकी अलग-अलग जिम्मेदारी होती है. जिसको जैसी जिम्मेदारी दी गयी है, वह काम कर रहे हैं.
नीतीश के तय किये एजेंडों पर रहे काम : श्रवण कुमार
ग्रामीण कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में हमारी पूरी आस्था है. नीतीश कुमार ही पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं. कोई दूसरा नहीं है. नीतीश कुमार ने जो एजेंडा तय किया है, उसी पर हम काम कर रहे हैं और उसी पर आगे भी काम करना है. नीतीश कुमार के एजेंडे से अलग होकर काम नहीं करना है.
हमारे नेता नीतीश : बैद्यनाथ सहनी
पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हमारे नेता हैं. पार्टी के उत्तराधिकारी नीतीश कुमार ही हैं. हम लोग हिम्मत और मजबूती से उनके साथ एक जुट होकर खड़े हैं.
मालूम हो कि इससे पहले पहले जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुख्यमंत्री को सुशाशन के एजेंडें पर चलने की नसीहत दी थी, जबकि दूसरे प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने मांझी सरकार के तीन मंत्री नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल और नीतिश मिश्र पर हमला करते हुए कहा था कि उन्हें भाजपा में जाना है, तो इस्तीफा देकर चले जाएं.