आज पटना आयेंगे अमित शाह

पटना: भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह पहली बार शुक्रवार को पटना आयेंगे. वह वेटनरी कॉलेज मैदान में भाजपा अतिपिछड़ा मंच की ओर से आयोजित कपरूरी जयंती समारोह को संबोधित करेंगे. साथ ही वह एसके मेमोरियल हॉल में पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे. उनके साथ केंद्रीय संचार व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2015 6:22 AM
पटना: भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह पहली बार शुक्रवार को पटना आयेंगे. वह वेटनरी कॉलेज मैदान में भाजपा अतिपिछड़ा मंच की ओर से आयोजित कपरूरी जयंती समारोह को संबोधित करेंगे.

साथ ही वह एसके मेमोरियल हॉल में पार्टी के मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे. उनके साथ केंद्रीय संचार व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान व कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी भी आ रहे हैं. राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह व रामकृपाल यादव गुरुवार को ही पटना आ गये. प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.

अमित शाह का कार्यक्रम
12.30 बजे : जयंती समारोह
03.45 बजे : सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यापर्ण
04 बजे : जिला अध्यक्षों व पदाधिकारियों के साथ बैठक
24 जनवरी
सुबह 9.15 बजे : माल्यार्पण, जेपी आवास, कदमकुआं में उनकी मूर्ति पर
10 बजे : निरीक्षण, कदमकुआं के जेपी संग्रहालय
11 बजे : प्रेस कॉन्फं्रेस
12 बजे : कपरूरी ठाकुर संग्रहालय का निरीक्षण

Next Article

Exit mobile version