पटना: जाली नोट के नेटवर्क की जांच में पुलिस मालदा के लिए रविवार की देर रात निकल गयी. टीम में दो सब इंस्पेक्टर व एक जवान हैं. टीम बांग्लादेश के एजेंट सलाउद्दीन की तलाश में है.
पुलिस को मालदा में सलाउद्दीन के होने की जानकारी मिली है. पटना जंकशन पर गिरफ्तार प्रेमा तिवारी व अंजनी चौबे सलाउद्दीन से जाली नोट लिया करते थे.
एक लाख असली रुपये देने पर इन्हें ढाई लाख रुपये का नकली नोट मिलता था. एसटीएफ की सूचना पर जीआरपी ने पटना जंकशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर जाल बिछाया गया था. प्रेमा व अंजनी जैसे ही फरक्का एक्सप्रेस से नीचे उतरे, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. इनके बैग की जब तलाशी ली गयी तो उसमें ढाई लाख रुपये के जाली नोट मिले.