14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा मांगने पर भिड़े पटना कॉलेज छात्रावास के छात्र व स्थानीय लोग-सं

– अशोक राजपथ किया जाम, लगी वाहनों की लंबी लाइनफोटो – सरोज संवाददाता, पटनासरस्वती पूजा के चंदे को लेकर को पटना कॉलेज हॉस्टल के छात्र व स्थानीय लोगों में मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोट आयी है. घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और अशोक राजपथ जाम कर […]

– अशोक राजपथ किया जाम, लगी वाहनों की लंबी लाइनफोटो – सरोज संवाददाता, पटनासरस्वती पूजा के चंदे को लेकर को पटना कॉलेज हॉस्टल के छात्र व स्थानीय लोगों में मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोट आयी है. घटना के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और अशोक राजपथ जाम कर दिया. यह घटना गुरुवार की दोपहर दो बजे हुई. जाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. टाउन एएसपी विवेकानंद व पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने पहुंच कर लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस पटना कॉलेज के जैक्सन व मिंटो छात्रावास पहुंची और छात्रों को शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा करने को कहा. दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर आरोप स्थानीय लोगों ने कहा कि एनी बेसेंट रोड के प्रसून क्लासेज में चंदा मांगने गये छात्रों को जब चंदा देने से मना किया गया, तो वे लोग कोचिंग प्रबंधन से मारपीट करने लगे. इस दौरान छात्रों ने कोचिंग का फ्लैक्स व बोर्ड तोड़ दिया. जबकि, छात्रों ने कहा कि वे लोग स्वेच्छापूर्वक चंदा मांगने के लिए गये थे, लेकिन स्थानीय लोग ही गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. कभी भी चंदा जबरदस्ती नहीं मांगा जाता है और न ही हॉस्टल के छात्र चंदा के लिए मारपीट करते हैं. टाउन एएसपी विवेकानंद ने कहा कि प्रशासन शिकायत के इंतजार में नहीं रहेगा. उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें